Sponsored
Breaking News

बिहार में राजगीर के जंगलों में लगी भीषण आग, जड़ी-बूटी समेत करोड़ों की वन संपदा जलाकर खाक

Sponsored

अंतरराष्ट्रीय पर्यटक नगरी की वैभारगिरि पर जंगल में कोनार नगर गांव के सामने से लेकर मार्क्सवादी नगर तक एक किलोमीटर से अधिक दूरी में आग लगी है। इसमें लाखों रुपये की बेशकीमती लकड़ियां व जड़ी-बूटी जलकर राख हो गयी। ग्रामीणों ने बताया कि यह आग शनिवार की सुबह से ही लगी हुई है।

Sponsored

हालांकि वन विभाग के कर्मी आग को पीट-पीटकर बुझाने का भरसक प्रयास कर रहे हैं। लोगों ने कहा कि गर्मी आते ही हर साल राजगीर के जंगलों व पहाड़ों पर आग लगने का सिलसिला शुरू हो जाता है। इससे हर साल लाखों रुपये की जड़ी-बूटी व लकड़ी जलकर राख हो जाती है।

Sponsored

Sponsored

इसके बाद भी वन विभाग या सरकार द्वारा अब तक इसपर काबू पाने के लिए कोई नयी तकनीक नहीं खोजी गयी है। इस अगलगी में जंगल में रहने वाले छोटे-छोटे जानवर से लेकर पक्षी तक को भागना पड़ता है। इलाके के गांवों से भी लोग आसानी से रात में देख सकते हैं। लोगों ने कहा कि यह काफी सालों से ऐसा होता रहता है। वहीं कुछ जानकार लोग यह भी कहते हैं कि लकड़ी चुनने वाले लोग कभी-कभार जंगल में बीड़ी पीकर फेंक देते हैं। इससे भी यह आग लगने की घटना होती है। वहीं किसी की राय यह होती है कि यह लकड़ी के घर्षण से होता है।

Sponsored

वन विभाग आग बुझाने में जुटा

Sponsored

डीएफओ डॉ. नेशामणि ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली है। वन विभाग के कर्मी लगातार इसे बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। इसमें कोई पशु हताहत नहीं हुआ है। हालांकि वन विभाग इस तरह के आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए क्या ठोस कदम उठा रहा है, इसको लेकर विभाग के अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है।

Sponsored

Sponsored

Sponsored

Sponsored

Input: News4Nation

Sponsored
Sponsored
Editor

Leave a Comment
Share
Published by
Editor
Tags: Rajgir
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored