दूसरे फेज में जिले के राजस्व अधिकारी व कर्मचारी कोरोना टीका लेंगे। इसको लेकर सोमवार की रात स्वास्थ्य मुख्यालय से सिविल सर्जन को आदेश जारी किया गया है। दूसरे फेज में जिले के डीएम, एसडीओ, सीओ व राजस्व कार्यालय से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी टीका ले सकेंगे। राज्य सरकार की ओर की ओर से सभी राजस्व अधिकारी व कर्मचारियों को अपना डाटा स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर अपलोड करने का आदेश दिया गया है।
पहले से दूसरे फेज में नगर निगम के कर्मचारी, जिला पुलिस व केंद्रीय पुलिस बल को टीका दिया जाना है। अब इस फेज में राजस्व कर्मचारियों को भी जोड़ा गया है। प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. विनय कुमार ने बताया कि अबतक दूसरे फेज में तीन क्षेत्रों के कर्मियों का टीकाकरण होना था।
सम्बंधित ख़बरें





अब राजस्व विभाग को भी इसमें जोड़ा गया है। दूसरे फेज में करीब 25 हजार लाभार्थियों के टीकाकरण में शामिल होने की उम्मीद है। प्रभारी सिविल सर्जन ने बताया कि अबतक स्वास्थ्य मुख्यालय ने जो आदेश दिया है, उसके मुताबिक छह फरवरी से दूसरे फेज का टीकाकरण शुरू हो सकता है।