---Advertisement---

BREAKING: नहीं रहे प्रतिज्ञा के ‘ठाकुर सज्जन सिंह’, मल्टीपल ऑर्गन फेलियर से हुआ निधन, टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर

टीवी के पॉप्युलर एक्टर अनुपम श्याम का निधन हो गया है. लाइफ लाइन अस्पताल में अनुपम ने आखिरी सांस ली. बता दें कि अनुपम को किडनी से जुड़ी समस्या की वजह से कुछ दिनों पहले ही अस्पताल में भर्ती किया गया था. वह आईसीयू में थे लेकिन कुछ दिनों पहले ही वह वेंटिलेटर से बाहर आए थे.




अशोक पंडित ने अनुपम के निधन की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘बहुत दुख हुआ ये जानकर कि दिग्गज एक्टर अनुपम श्याम का मल्टीपल ऑर्गन फेलियर होने से निधन हो गया है. ये फिल्म और टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नुकसान है.’


बता दें कि पिछले साल ही एक्टर किडनी की दिक्कतों की वजह से अस्पताल में भर्ती हुए थे. उनके भाई ने अस्पताल के बिल भरने के लिए लोगों से आर्थिक मदद भी मांगी थी. हालत बेहतर होने के बाद एक्टर को रोजाना डायलिसिस के लिए जाना होता था. फिर इसी साल मन की आवाज प्रतिज्ञा के दूसरे सीजन की शुरुआत होने पर एक्टर ने एक्टिंह में वापसी की. शूट खत्म होने के बाद वह हफ्ते में 3 बार डायलिसिस पर जाते थे.


एक इंटरव्यू में अनुपम ने बताया था कि तबीयत ठीक नहीं होने के बाद भी उन्होंने क्यों सज्जन सिंह का किरदार निभाने के लिए हां कहा था. अनुपम ने कहा था कि दर्शक इस किरदार को काफी पसंद करते थे और वह अपने फैंस को एक पल भी निराश नहीं करना चाहते थे.


उन्होंने कहा था, जिंदगी की जंग लड़ रहा था, वहां से आ गए हैं. अब प्रतिज्ञा शो के जरिए मैं दर्शकों को फिर एंटरटेन करना चाहता हूं.


अनुपम श्याम प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश से थे. वह दस्तक, दिल से, लगान, गोलमाल और मुन्ना माइकल जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके थे. इनके अलावा वह टीवी में रिश्ते, डोली अरमानों की, कृष्णा चली लंडन और हम ने ली शपथ जैसे शोज में भी उन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है.

Input: TV9

---Advertisement---

LATEST Post