मुजफ्फरपुर। वैक्सीन लेकर घर लौट रहे बैंक मैनेजर पर पुलिस ने डंडे बरसाए। इसमें वे चोटिल हो गए। मिठनपुरा शास्त्रीनगर इलाके के प्रफुल्ल कुमार ने डीजीपी, आइजी व एसएसपी को ई-मेल कर इसकी शिकायत की है। उन्होंने कहा कि वे बेगूसराय में ग्रामीण बैंक में तैनात हैं। बैंक में छुटटी होने से घर आए थे। शनिवार दोपहर वे सिकंदरपुर ऑडिटोरियम से वैक्सीन लेकर लौट रहे थे।
इसी क्रम में सरैयागंज टावर के पास डीएसपी स्तर के पदाधिकारी का एक वाहन लगा था। उनके सामने पुलिसकर्मियों ने उनको रोका गया और बिना कुछ पूछे डंडे से पिटाई कर दी गई। वह चिल्लाते रहे कि वैक्सीन लेकर आ रहे हैं, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं था। पिटाई से उन्हें गंभीर चोट लगी है। इलाज के लिए डॉक्टर के यहां भटक रहे हैं। कोई डॉक्टर उन्हें इलाज के लिए नहीं मिला।
वरीय पुलिस अधिकारियों को भेजे गए ई-मेल में कहा कि अगर उनके साथ अप्रिय घटना होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। कहा कि इसका प्रमाण वहां पर लगे सीसी कैमरे में भी कैद है। इधर, मामले में आइजी गणेश कुमार ने कहा कि इसकी जांच की जाएगी। इसके बाद दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होगी।
कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन कर रहे दुकानदार
पारू थाना के फतेहाबाद बाजार के कुछ दुकानदारों पर कोरोना महामारी से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी आदेश का असर नहीं दिख रहा है। शनिवार को दुकान खोले रखने की सूचना पर पहुंची पारू पुलिस उन दुकानों को बंद कराए बगैर लौट गई। जदयू नेता रमोद भगत ने बताया कि पंचायत के एक दबंग प्रतिनिधि का रिश्तेदार दुकान संचालित करता है जो सरकार के आदेश के बाद भी दुकान खोले रखते हैं। इसकी सूचना पर पहुंची पारू पुलिस ने दुकान को बंद कराने की कोशिश की, मगर दबंग दुकानदार के सामने एक न चली और पुलिस वापस लौट गई।
सम्बंधित ख़बरें
![](https://biharwow.com/wp-content/uploads/2025/01/Muzaffarpur-wow-websites-bike-stunt-150x100.webp)
![](https://biharwow.com/wp-content/uploads/2025/01/Muzaffarpur-wow-flipkart-delivery-boy-loot-prakash-kumar-mishra--150x100.webp)
![](https://biharwow.com/wp-content/uploads/2024/12/Muzaffarpur-wow-sikandarpur-marine-drive-smart-city-water-fountain-150x100.webp)
![](https://biharwow.com/wp-content/uploads/2024/12/Muzaffarpur-wow-cold-weather-winter-150x100.webp)
![Muzaffarpur Airport](https://biharwow.com/wp-content/uploads/2024/12/Muzaffarpur-Airport-New.jpg-150x100.webp)
Input:JNN