Sponsored
Breaking News

बिहारवासियों के लिए खुशखबरी; आज से इन रूटों पर चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, हरी झंड़ी दिखाकर रवाना करेंगे CM नीतीश

Sponsored

पटना. बिहार में आज यानी 2 मार्च से इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू हो जाएगा. इसका उद्घाटन मंगलवार को संवाद भवन से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. नीतीश कुमार इलेक्ट्रिक बसों के फ्लैग के साथ लक्जरी, डीलक्स एवं सेमी डीलक्स बसों को भी रवाना करेंगे.

Sponsored

बिहार के परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि राज्य की जनता को सस्ती, सुलभ, सुगम, सुरक्षित एवं अत्याधुनिक सुविधायुक्त परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के लिए कुल 70 बसों का शुभारंभ किया जा रहा है. इसमें 15 लग्जरी, 25 डीलक्स एवं 30 सेमी डीलक्स बसों का परिचालन बिहार के 43 विभिन्न मार्गों पर किया जा रहा है.

Sponsored

Sponsored

इन बसों का परिचालन शुरू हो जाने से राज्य के सभी 38 जिलों से राजधानी पटना की कनेक्टिविटी और बेहतर हो जाएगी. साथ ही जिला, प्रखंड मुख्यालय से राजधानी का सफर काफी आसान हो जाएगा. इलेक्ट्रिक बसों के उद्घाटन के मौके पर उपमुख्यमंत्री रेणु देवी एवं तारकिशोर प्रसाद, भवन निर्माण विभाग मंत्री अशोक चौधरी और परिवहन मंत्री शीला कुमारी उपस्थित रहेंगी.

Sponsored

उन्होंने बताया कि पटना नगर बस सेवा एवं बिहार के विभिन्न मार्गों पर मार्च के आखिरी सप्ताह तक कुल 25 इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू हो जाएगा. इलेक्ट्रिक बसों के परिचालन हेतु 9 मीटर के लंबाई वाले 15 इलेक्ट्रिक बस एवं 12 मीटर लंबाई के 10 इलेक्ट्रिक बसों की ओपेक्स माॅडल पर प्राप्ति की जा रही है. फिलहाल 12 बसें निगम को मिल गई हैं. इन बसों का परिचालन पटना-राजगीर, पटना- मुजफ्फरपुर एवं पटना नगर सेवा के विभिन्न मार्गों पर किया जाएगा. बाकी बसें 15 मार्च 2021 तक प्राप्त हो जाएंगी.

Sponsored

सभी इलेक्ट्रिक बसें वातानुकूलित एवं आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं. 15 इलेक्ट्रिक बसें 37 सीटर , जबकि 12 मीटर लंबाई की 10 बसें 45 सीटर होंगी. बसों के अंदर इमरजेंसी गेट एवं इमरजेंसी विंडो की भी सुविधा उपलब्ध है. इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज करने के लिए परिवहन परिसर फुलवारी शरीफ में कुल 1200 किलोवाट के चार्जिंग स्टेशन बनाए गए हैं. इसमें 120 किलोवाट के 6 चार्जिंग प्वाइंट एवं 240 किलोवाट के दो चार्जिंग प्वाइंट हैं. प्रतिदिन रात में इलेक्ट्रिक बसें चार्ज किये जाने के बाद यहीं से खुलेगी.

Sponsored

इलेक्ट्रिक बसों की विशेषता
एक बार चार्ज होने के बाद 225-250 किलोमीटर चलेगी।
पूर्णतः प्रदूषण मुक्त
पूर्णतः वातानुकूलित
सीसीटीवी कैमरा (दो बस के अंदर और एक बाहर)
सभी बसों में तीन-तीन डिस्प्ले
पैनिक बटन फैसिलिटी
बस के अंदर यात्रियों को मोबाइल चार्ज करने की सुविधा
पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम
स्मार्ट टिकटिंग एवं इंटेलिजेंट व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम
इमरजेंसी बटन एवं एलार्म बेल

Sponsored

लग्जरी बस की विशेषताएं
पूर्णतः वातानुकूलित
टू बाय टू पुशबैक
सीसीटीवी
पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम
डिस्प्ले बोर्ड
फायर फाइटिंग
इमरजेंसी गेट

Sponsored

Sponsored

Sponsored

Input: News18

Sponsored
Sponsored
Sponsored
Editor

Leave a Comment
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored