मुजफ्फरपुर: ऑल इंडिया स्कूल अभिभावक संघ की ओर से बिहार की राजधानी में पटना जंक्शन स्थित हनुमान मंदिर के पास जूता पॉलिस कर शिक्षा के व्यावसायीकरण और मनमानी फीस वसूली का विरोध किया गया। संघ के संयोजक राकेश रॉय की अध्यक्षता में इसका आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि चार महीनों से हमारी जनहित की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि करोना अवधि के सभी तरह की फीस माफ किया जाए। बीपीएल केटेगरी के छात्रों का 25 फीसदी नामांकन लिया जाए। सभी स्कूलों में समान शिक्षा नीति लागू कर एनसीईआरटी पाठ्यक्रम से पढ़ाई करवायी जाए। उन्होंने बताया कि हर जिला में अब सड़क पर उतरेंगे। 14 अप्रैल से जिलावार विरोध प्रदर्शन शुरू होगा।
जूता पॉलिश में अखिलेश कुमार, सुजीत कुमार, हैदर अली, विजय कुमार, चंद्रशेखर आजाद, अनिल मौर्य, अमित कुमार, एडवोकेट रामकुमार, अजय प्रसाद, नीरज कुमार आदि शामिल थे।
सम्बंधित ख़बरें
Input: Hidustan