वीरपुर जेल में 42 घंटे रखने के बाद जाप प्रमुख पप्पू यादव को इलाज के लिए दरभंगा के DMCH को भेजा जा रहा है।]मधेपुरा कोर्ट ने इसका आदेश दे दिया है। सुपौल के वीरपुर जेल में उनके स्वास्थ्य की जांच करने वाले डॉक्टरों ने भी उन्हें हायर सेंटर पर भेजने की बात कही थी। इसके बाद पप्पू यादव की ओर से पटना के पीएमसीएच भेजने की मांग की गई थी। हालांकि कोर्ट ने उन्हें DMCH ले जाने का निर्देश दिया।
सोशल मीडिया पर कहा- मुझे कोरोना टाइप करने का इरादा है
पप्पू यादव को DMCH भेजे जाने के निर्णय के बाद उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया गया है। कहा गया है- अब मुझे DMCH दरभंगा भेजा जा रहा है। जहाँ मौत ही मौत है। पटना गांधी मैदान थाने में 9 घंटे … फिर मधेपुरा ले जाने में 4 घंटे … फिर वीरपुर लाने में 2 घंटा … फिर वीरपुर जेल के बाहर 2 घंटे … फिर जेल में 2 दिन। सब जगह ले जाएं कोरोनाटिक करने का इरादा @NitishKumar जी है? सेवा ही जुर्म है?
पटना पहुंची पत्नी रंजीत रंजन हैं
सम्बंधित ख़बरें
पप्पू यादव की पत्नी पूर्व सांसद रंजीत रंजन आज पटना पहुंची हैं। यहाँ उन्होंने कहा प्रेस कांफ्रेंस कर रही है बिहार सरकार को दो दिनों का अल्टीमेटम दिया गया है। पप्पू यादव के आवासीय आवास पर प्रेस काँफ्रेंस कर ने कहा कि अगर दो दिनों में पप्पू यादव को रिहा नहीं किया गया तो वे अनशन करेंगी। पप्पू यादव को परेशान किया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए उनकी गिरफ्तारी की गई है। कानूनी तरीके से मधेपुरा में उन्हें मजिस्टे्ट द्वारा ही बेल दे देनी चाहिए था।
बीरपुर जेल में धरना पर बैठे पप्पू थे
32 साल पुराने अपहरण मामले में मंगलवार शाम को पटना से गिरफ्तार जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने अब वीरपुर जेल की बदियंतजामी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। सुपौल के वीरपुर जेल में मंगलवार रात से बंद पप्पू यादव ने भूख हड़ताल शुरू कर दी। बुधवार को उनके सोशल मीडिया अकाउंट से लिखा गया- मैं वीरपुर जेल में भूख हड़ताल पर हूं। यहां न पानी है न वॉशरूम है। मेरे पैर का ऑपरेशन हुआ था, इसलिए नीचे बैठ नहीं सकता था। यहाँ कमोड भी नहीं है। कोरोना मरीज की सेवा करना, उनका जान बचाना, दवा माफिया, अस्पताल माफिया, ऑक्सीजन माफिया, एम्बुलेंस माफिया को बेनकाब करना ही मेरा अपराध है। मेरी लड़ाई जारी है
तीन डॉक्टरों की टीम ने स्वास्थ्य जांच की, रिपोर्ट का इंतजार किया
पप्पू यादव द्वारा अपने स्वास्थ्य का हवाला देने के बाद वीरपुर जेल प्रशासन ने तीन डॉक्टरों की टीम बनाई है। इस टीम ने पप्पू यादव के स्वास्थ्य की जांच कर देर शाम तक अपनी रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को दे दी है। इस रिपोर्ट के आधार पर यह तय किया जाएगा कि पप्पू यादव जेल में रहेंगे या अस्पताल में। इससे पहले आज भूख हड़ताल पर बैठे पप्पू यादव को मनाने के लिए एसडीएम कुमार सत्येंद्र यादव और एएसपी रामानंद यादव पहुंचे। उन्होंने लगभग चार घंटे तक जेल में उन्हें मनाने की कोशिश की। हालांकि बाद में एसडीएम ने बताया कि पप्पू यादव फल-फूल ले रहे हैं।