बिहार के सियासी गलियारे से मंगलवार को बड़ी खबर सामने आयी है. बिहार में लोजपा के एक मात्र विधायक राज कुमार सिंह ने सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जदयू की सदस्यता ग्रहण कर ली. हालांकि इस बात का कयास बीते काफी दिन से था जिस पर आधिकारिक मुहर अब जा कर लगी है. लोजपा के इकलौते विधायक का पार्टी से बगावत कर जदयू में शामिल होना चिराग पासवान के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है.
विधानसभा चुनाव 2020 में बेगूसराय के मटिहानी से लोक जनशक्ति पार्टी के टिकट पर चुनाव जीते राज कुमार सिंह बीते कई दिन से जदयू नेताओं के संपर्क में थे. मंगलवार को उन्होंने बिहार विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिख कर कहा कि वे विधानसभा में अपनी पार्टी का विलय जदयू में करना चाहते हैं. चूंकि राज कुमार सिंह अपनी पार्टी के इकलौते विधायक हैं, इसलिए इसमें कोई दिक्कत नहीं आयी.
Bihar Assembly Speaker gives nod for merger of Lok Janshakti Party legislative party having Raj Kumar Singh (in maroon kurta) as the lone MLA into Janata Dal (United): Assembly secretariat pic.twitter.com/VVQkzRMA9l
सम्बंधित ख़बरें
नए साल पर मुजफ्फरपुरवासियों के लिए खुशखबरी, सिकंदरपुर झील में बोटिंग के साथ आएंगी ये नई सुविधाएं…कोहरे की चादर में लिपटा मुजफ्फरपुर, बढ़ती ठंड और खराब हवा ने बढ़ाई मुश्किलें, जानिए दिन और रात का तापमान…बिहार का विकास: मुजफ्फरपुर सहित 10 जिलों में हवाई अड्डों का होगा विकास, जल्द ही मिलेंगी उड़ान सुविधाएं!बिहार में स्मार्ट मीटर के 5 चौंकाने वाले फायदे! जानिए बिजली बचाने का नया तरीका24 साल की बेटी ने 50 साल के पिता से की शादी? वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया तहलका!— ANI (@ANI) April 6, 2021
विधानसभा अध्यक्ष ने एक ही दिन में लोजपा के जदयू विधायक दल में विलय को मंजूरी दे दी. इसके बाद राजकुमार सिंह विधानसभा में जेडीयू के विधायक बन गये हैं. गौरतलब है कि इससे पहले जेडीयू ने बसपा के इकलौते विधायक जमा खान को भी अपने पाले में मिला लिया था. जमा खान के पाला बदलने से विधानसभा में बसपा का जेडीयू में विलय हो गया था.