---Advertisement---

बिहार में जमीनी विवाद की सूचना पर गई पुलिस टीम के आंखो में झोका मिर्ची पाउडर, 4 पुलिसकर्मी घायल

बिहार में लोगों में लॉ एंड ऑर्डर का भय जरा सा भी नहीं हैं। मामूली बात पर भी लोग कानून को ताक पर रख देते हैं। ताजा मामला सीतामढ़ी जिले का है जहां जमीन विवाद में तनाव की सूचना मिलने पर गई पुलिस टीम पर एक पक्ष के लोगों पर पथराव कर दिया। घटना जिले के बाजपट्टी इलाके में होली के दिन दोपहर बाद हुई है।

Muzaffarpur Wow Ads Insert Website

जानकारी के अनुसार बाजपट्टी इलाके दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर तनाव होने की सूचना पर पहुंची पुलिस पर एक पक्ष ने हमला बोल दिया। लोगों ने पुलिस टीम की आंखों में मिर्ची पाउडर फेंका और उनकी गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इस हमले में जमादार, दो चौकी और वाहन चालक चोटिल हो गए हैं। घटना के बाद इलाके में तनाव फैला हुआ है। बाद में मौके पर पहुंची भारी संख्या में पुलिस ने लोगों को शांत कर उपद्रवियों को खदेड़ा। पुलिस के मुताबिक हमलावरों की पहचान कर चल रही हैं। इसके बाद उनपर एफआईआर की जाएगी।

Input: Hindustan

---Advertisement---

LATEST Post