BIHARBreaking NewsSTATE

सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘छिछोरे’ को मिला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, Kangana बनी बेस्ट एक्ट्रेस

67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का ऐलान हो गया है। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की फिल्म ‘छिछोरे’ (Chhichhore) को बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड मिला है और वहीं कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को मणिकर्णिका (Manikarnika) और पंगा (Panga) के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है

Sponsored

Muzaffarpur Wow Ads Insert Website

Sponsored

Sponsored

हीं बेस्ट एक्टर की बात करें तो मनोज बाजपेयी को फिल्म ‘भोंसले’ के लिए और साउथ एक्टर धनुष को फिल्म ‘असुरन’ के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला है। 67वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में साल 2019 में बनी फिल्मों के लिए पुरस्कारों की घोषणा की जा रही है। इस बार के अवॉर्ड्स में एंट्री के लिए आखिरी तारीख 17 फरवरी 2020 रखी गई। यानी कि 1 जनवरी 2019 से लेकर 31 दिसंबर 2019 के बीच जिन फिल्मों को केंद्रीय फिल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड (सीबीएफसी) ने सर्टिफाई किया था। उन्हीं फिल्मों को इस बार की कैटिगरीज में लिस्ट किया गया। यहां देखिए पूरी लिस्ट..

Sponsored

Sponsored

बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म- छिछोरे
बेस्ट फीचर फिल्म- मराक्कर (मलयालम)
बेस्ट एक्टर- मनोज बाजपेयी (भोंसले), धनुष (असुरन)
बेस्ट एक्ट्रेस- कंगना रनौत (मणिकर्णिका और पंगा)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- विजय सेतुपति (सुपर डीलक्स)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- पल्लवी जोशी (द ताशकंद फाइल्स)
बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर- बी प्राक, गाना- तेरी मिट्टी, फिल्म- केसरी
बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर- सावनी रविंद्र, गाना- रान पेतेला, फिल्म- बार्डो (मराठी)
बेस्ट एडिटिंग फिल्म- जर्सी (तेलुगु)
बेस्ट ऑडियोग्राफी- खासी
बेस्ट स्क्रीनप्ले अडॉप्टेड- गुमनामी
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी- जलीकट्टू
नॉन फीचर फिल्म्स बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन- क्रांति दर्शी गुरुजी, अहेड ऑफ टाइम्स (हिंदी)
बेस्ट फिल्म क्रिटिक- सोहिनी चट्टोपाध्याय
नॉन फीचर फिल्म्स बेस्ट नैरेशन- सर डेविड एटनबर्ग (वाइल्ड कर्नाटक)

Sponsored

Sponsored

Comment here