---Advertisement---

कोहरे की चादर में लिपटा मुजफ्फरपुर, बढ़ती ठंड और खराब हवा ने बढ़ाई मुश्किलें, जानिए दिन और रात का तापमान…

मुजफ्फरपुर में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। सुबह और शाम कड़ाके की ठंड लोगों को परेशान कर रही है। सुबह का वक्त खासकर घने कोहरे से ढका रहता है। दिन के समय धूप खिलने से थोड़ी राहत जरूर मिल रही है, लेकिन रात के तापमान में गिरावट लोगों को कंपा रही है।

अगले 5 दिनों का मौसम कैसा रहेगा?

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले पांच दिनों तक जिले में ठंड और कोहरे का यही हाल रहेगा।

  1. दिन में धूप और रात में ठंडक: मंगलवार को अधिकतम तापमान 25°C और न्यूनतम 15°C रहा। बुधवार को अधिकतम तापमान 24°C और न्यूनतम 14°C तक पहुंचने का अनुमान है।
  2. कोहरे का असर: सुबह और शाम घना कोहरा छाया रहेगा, लेकिन दिन में आसमान साफ रहेगा।
  3. हल्की हवाएं: दिन के समय हल्की ठंडी हवाएं चल सकती हैं, जो मौसम को और सर्द बना सकती हैं।
  4. सर्दी का असर जारी: दिसंबर के मध्य से हाड़ कंपाने वाली ठंड बढ़ने की संभावना जताई गई है।

जहरीली हवा बनी चिंता का विषय

मुजफ्फरपुर में वायु गुणवत्ता (AQI) खराब स्तर पर पहुंच गई है। सोमवार को AQI लेवल 217 दर्ज किया गया, जो स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है। बीते दिनों यह 284 तक पहुंच गया था। लगातार खराब हो रही वायु गुणवत्ता से लोग सांस संबंधी बीमारियों के खतरे में हैं।

प्रदूषित वायु से कैसे बचें?

  • सुबह और रात के समय बाहर निकलने से बचें।
  • मास्क पहनें, खासकर N95 मास्क।
  • घर में एयर प्यूरीफायर का उपयोग करें।
  • बच्चों और बुजुर्गों को विशेष ध्यान दें।

---Advertisement---

LATEST Post