स्मार्ट सिटी की रोड-नाला योजना में बाधक बनी आदर्श नगर थाने की चहारदीवारी का निरीक्षण करने रविवार को नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय तिलक मैदान रोड पहुंचे।
नाला बना रहे ठेकेदार से बात करने के बाद नगर आयुक्त ने नगर डीएसपी रामनरेश पासवान और थानेदार के साथ बैठक की। इसमें तय किया गया कि तिलक मैदान रोड का नाला आदर्श नगर थाना की चहारदीवारी के अंदर से बहेगा। नाला अंडरग्राउंड रहेगा। चहारदीवारी नहीं तोड़ी जाएगी और सड़क पर ही रहेगी। इससे सटे रोड की ओर से गैस व पानी का पाइप निकलेगा।
नगर निगम ने नाला निर्माण से पहले तिलक मैदान रोड में अतिक्रमण चिह्नित कराया था। पैमाइश में अमीन का फीता नगर थाने में चहारदीवारी से पांच फीट अंदर तक गिरा था। इसे अतिक्रमण चिह्नित किया गया था। नाला का निर्माण मोतीझील के मुहाने से शुरू होना था, लेकिन थाने की चहारदीवारी आड़े आ रही थी। इसलिए थाना और स्पेशल ब्रांच के ऑफिस से आगे से नाला निर्माण शुरू हुआ। डेढ़ माह में अबतक 200 मीटर भी नाला नहीं बन पाया है। काफी धीमी गति से निर्माण के कारण इस साल बरसात में भारी जलजमाव की आशंका जताई जा रही है। एक साथ मोतीझील और तिलक मैदान रोड में पुराने नाले को खोदकर रखा गया है।
सम्बंधित ख़बरें





नगर आयुक्त ने बताया कि थाना की चहारदीवारी नहीं तोड़ी जाएगी। नाला को थाना परिसर से अंडरग्राउंड बनाया जाएगा। अंडरग्राउंड नाला में तीन जगह पर सफाई के लिए होल छोड़ा जाएगा। स्मार्ट सिटी के स्पाइनल रोड के तहत निर्माण करा रही खोखर एजेंसी को बरसात पूर्व तिलक मैदान व मोतीझील के नाला का काम पूरा कराने के लिए कहा गया है।