BIHARBreaking NewsMUZAFFARPURSTATE

मुजफ्फरपुर; शराब तस्करी के गजब हथकंडे, लकड़ी लदे ट्रक में तहखाना बना लाई जा रही थी 429 कार्टन शराब हुई जब्त

मुजफ्फरपुर में सरैया थाना क्षेत्र के मणिकपुर चौक के समीप एनएच 722 पर शुक्रवार की देर रात एसडीपीओ सरैया राजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में सरैया पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में शराब लदी एक ट्रक जब्त हुई।

Sponsored

 

 

लकड़ी लदी एक ट्रक के तहखाने से 429 पेटी विदेशी शराब के साथ ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया। ट्रक चालक की पहचान पंजाब के लुधियाना जिले के राजकोट
तहसील के लोहरबदी थाना क्षेत्र के लोहरबदी गांव निवासी
मनोहर सिंह (39) के रूप में हुई।

Sponsored

 

पुलिस सूत्रों के अनुसार शुक्रवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर ट्रक की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में कुछ भी नहीं मिलने पर दुबारा बारीकी से ट्रक की की छानबीन की गई। छानबीन के दौरान ट्रक की बॉडी में
कई जगह अनावश्यक लगी हुई स्क्रू को खोलने के बाद तहखाना दिखाई दिया। जिसमें 429 कार्टन शराब छिपा कर रखी गई थी।

Sponsored

थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार यादव ने बताया कि ट्रक से इम्पेरियल ब्लू के 750 मिली की 147 कार्टन, 375 मिली की 186 कार्टन व 180 मिली कि 96 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई है। पूछताछ में चालक ने कुछ कारोबारियों के नाम बताए हैं। जिसके आधार पर छापेमारी की जा रही है।

Sponsored
Sponsored

Comment here