BIHARBreaking NewsMUZAFFARPURSTATE

मुजफ्फरपुर; आपसी विवाद में एगरॉल दुकान में जमकर तोड़फोड़, दुकानदार व परिजन को भी जमकर पीटा

मुजफ्फरपुर के नगर थाना अंतर्गत सिकंदरपुर ओपी क्षेत्र के राजनारायण सिंह कॉलेज के समीप के रहने वाले एगरॉल दुकानदार मुकेश सहनी और उसके परिवार के तीन अन्य सदस्यों के साथ बुधवार देर शाम मारपीट की गई। इसमें मुकेश के अलावा उसकी पत्नी पूनम देवी, मां कुसुम देवी और बेटा आंनद कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सभी का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।

Sponsored

 

मुकेश ने सदर अस्पताल में पुलिस को बताया कि मंगलवार को लकड़ीढाई के रोहन उर्फ छोटू के साथ विवाद हो गया था। वह दुकान पर धमकी देकर गया था। बुधवार शाम वह 25-30 लोगों के साथ दुकान पर आया। दुकान से उसको खींचकर मारपीट करने लगा। बीच-बचाव करने आयी मां, पत्नी और बेटा को भी उनलोगों ने जमकर पीटा।

Sponsored

Sponsored

दुकान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इसकी सूचना पर सिकंदरपुर ओपी पुलिस पहुंची। पुलिस को देखते ही सभी मौके से भाग निकले। ओपी प्रभारी हरेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपित रोहन की गिरफ्तारी के लिए उसके घर पर छापेमारी की गई है। लेकिन, वह घर पर नहीं मिला।

Sponsored

Comment here