बिहार में मानसून की दस्तक होने वाली है और कई जगहों पर हल्की हल्की बारिश भी शुरू हो चुकी है। मुजफ्फरपुर की बात करे तो यहां पर भी कल शाम से ही हल्की-फुल्की बारिश होने लगी है। वही मौसम विभाग ने बिहार के सभी जिलों के लिए 3 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।।
वहीं मुजफ्फरपुर में मानसून के पूर्व तैयारियों की बात करे तो हालात ऐसे हैं कि बारिश में एक बार फिर शहर डूब जाएगा। ऐसा इसलिए दिखाई दे रहा है क्योंकि जहां पर नगर निगम दावा करता था कि बरसात से पहले काम करा लिया जाएगा वहां पर आधा अधूरा काम ही हुआ है और तो और नाले बंद होने के कारण पहले से ही जलजमाव का हाल है।।
यह तस्वीर मुजफ्फरपुर के सबसे पॉश इलाके मिठनपुरा की है जहां क्लब रोड में सड़क का आधा अधूरा निर्माण हुआ है जिससे लोगों को तो कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । साथ ही साथ दुकानदारों की दुकानदारी पर भी बड़ा असर पड़ रहा है क्योंकि जलजमाव है और लोग गंदे पानी के बीच आना नहीं चाहते है ।।
बता दें कि मुजफ्फरपुर के लिए ये कोई नई बात नही है, हर बारिश के बाद शहर का हाल नरक जैसा हो जाता है क्योंकि बारिश के बाद जगह-जगह जल जमाव हो जाता है और लोगों को गंदे पानी के बीच जाना पड़ता है।।
सम्बंधित ख़बरें




