AccidentBankBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPATNAPoliticsSTATEUncategorized

Muzaffarpur: स्लॉट बुक नही होने से 2000 से अधिक लर्निंग DL रद्द, फिर देनी पड़ेगी चालान की राशि

स्लॉट बुकिंग नहीं होने से जिले में दो हजार से अधिक लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस लैप्स हो गये। उसकी वैधता समाप्त हो गयी। अब आवेदकों को पुन: लर्निंग लाइसेंस के लिए प्रक्रिया करनी होगी। इसमें परिवहन विभाग को दोबारा चालान की राशि भी देनी पड़ेगी। हर दिन डीटीओ कार्यालय दर्जनों आवेदन पहुंच रहे हैं, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है। इससे वे परिवहन विभाग के खिलाफ नाराजगी है। अब उनके पास दोबारा ऑनलाइन आवेदन करने के अलावा कोई चारा नहीं बचा है।

Sponsored
input –  hindustan

Comment here