Sponsored
BIHAR

Muzaffarpur: फरियादियों को नहीं मिल रहा कानूनी सलाह, थाना मैनेजर कर रहे सिरिस्ता का काम

Sponsored

मुजफ्फरपुर . पुलिस मुख्यालय थाने पर अपनी शिकायत लेकर आने वाले फरियादियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए सभी थानों में दो साल पहले मैनेजर पोस्टिंग की थी.

Sponsored

लेकिन, जिले के 28 थानों व 10 ओपी में तैनात मैनेजर अपना मूल काम भूलकर थाने का सिरिस्ता का काम कर रहे हैं. थाने पर आने वाले फरियादियों को न तो कोई मुफ्त में कानूनी सलाह दे रहा है. और न ही कोई उसको आवेदन लिखने में कोई मदद कर रहा है. गरीब व कम पढ़े लिखे लोगों को बाहर से आवेदन लिखवा कर लाने में 500 से दो हजार रुपये तक की कीमत चुकानी पर रही है.

Sponsored

 

थानेदार सिरिस्ता का काम ले रहे हैं

Sponsored

 

शहर में नगर थाने में तैनात मैनेजर कुसुम कुमारी कुछ हद तक अपना काम सही से कर रही है. लेकिन, अन्य शहरी व ग्रामीण थानों में हाल बेहाल है. ब्रह्मपुरा, अहियापुर, मिठनपुरा समेत अधिकांश थाने के बाहर आवेदन लिखने के नाम पर सिपाही उनसे पैसे की डिमांड भी करते हैं. केस की अद्यतन जानकारी पूछने पर उनको डांट फटकार कर भगा दिया जाता है. पुलिस मुख्यालय के आदेश के आलोक में एसएसपी जयंतकांत ने जिन 28 थाने व 10 ओपी में सिपाही की तैनाती थाना मैनेजर के रूप में की थी. इनमें से अधिकांश की पोस्टिंग दूसरे जिले में हो गयी है. उनकी जगह पर जो दूसरे सिपाही आये हैं, उनको थाना मैनेजर को क्या काम करना है यह भी नहीं पता है. उनसे थानेदार सिरिस्ता का काम ले रहे हैं.

Sponsored

थाना मैनेजर का यह है प्रमुख कार्य

Sponsored
  • फरियादियों को मुफ्त में कानूनी सलाह व सुझाव देना
  • कम पढ़े लिखे लोगों को आवेदन लिखवाने में मदद करना
  • हाजत की साफ- सफाई कराने व हाइजीन का ख्याल रखना
  • आवेदन लिखने के समय हर प्रकार का स्टेशनरी सामान उपलब्ध करवाना
  • फरियादियों को थाने पर बैठने व पीने का पानी उपलब्ध करवाना
  • आगंतुक कक्ष के निर्माण में हो रही देरी

नगर थाने पर भवन का निर्माण हुए 1 साल से अधिक हो गये

Sponsored

फरियादियों को थाने पर बैठने के लिए जिले के 15 से अधिक थानों में बन रहे आगंतुक कक्ष के निर्माण भी देरी हो रही है. नगर थाने पर भवन का निर्माण हुए एक साल से अधिक हो गये. लेकिन, अब तक न तो उसमें फर्नीचर लगाया गया. और ना ही भवन का रंग रोहन किया गया. सदर, काजीमोहम्मदपुर समेत अन्य थानों में ठेकेदार अपनी मनमर्जी से निर्माण कार्य करा रहे हैं

Sponsored
Sponsored
Swaraj Shrivastava

Leave a Comment
Share
Published by
Swaraj Shrivastava
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored