---Advertisement---

मुजफ्फरपुर ; उत्पाद विभाग ने विभिन्न क्षेत्रों में की ताबड़तोड़ छापेमारी, शराब के साथ कई तस्कर पकड़ाए

मुज़फ्फरपुर: जिला प्रशासन और उत्पाद विभाग द्वारा लगातार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो में अवैध शराब और शराब कारोबारीयों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, पुलिस और उत्पाद विभाग तस्करों के खिलाफ नकेल कसने को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में गुरुवार को उत्पाद विभाग की टीम को जिले के कई थाना क्षेत्र में मिली बड़ी कामयाबी,

दरअसल पहली कामयाबी जिले के सदर थाना में मिली, जंहा थाना के समीप एक गुमटी से 2,250 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार तस्कर की पहचान सुनील कुमार के रूप में हुई है, वही दूसरी सफलता कांटी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर से मिली जंहा उत्पाद की टीम ने 28,35 लीटर शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान जगन साह के रूप में हुई है. वही तीसरी सफलता हथौड़ी थाना क्षेत्र के डकरामा गाव में मिली, जहा 40 लीटर स्प्रिट के साथ भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण बरामद किया गया हालकि कारोबारी भागने में सफल रहा. वही चौथी सफलता सकरा थाना क्षेत्र के रामनगर गाव से मिली,

Muzaffarpur Wow Ads Insert Website

जंहा उत्पाद इंस्पेक्टर अभिनव कुमार ने छापेमारी कर तकरीबन 15 लीटर विदेशी शराब के साथ तस्कर जिसकी पहचान राजेन्द्र राय के रूप में हुई उसे भी गिरफ्तार किया गया. वही पांचवी सफलता काज़िमहम्मदपुर थाना क्षेत्र के कटही पुल के पास से उत्पाद विभाग की टीम ने 20 लीटर चुलाई शराब बरामद किया है पूरे मामले की पुष्टि उत्पाद इंस्पेक्टर अभिनव कुमार ने किया है. इस तरह उत्पाद विभाग की टीम ने अवैध शराब के साथ तस्करों को भी किया गिरफ्तार.