सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक महिला की तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है. यह तस्वीर देश के जाने-माने कारोबारी हर्ष गोयनका ने रविवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है. तस्वीर में आप देखेंगे कि एक बहुत ही साधारण महिला अपने घर का चूल्हा जलाने के लिए बाकी लोगों की तरह मेहनत कर रही है.
लेकिन तस्वीर में महिला के साथ उसका नन्हा बच्चा भी है, जिसने इस साधारण तस्वीर को ताकत दे दी. हालांकि, मां और बच्चा दोनों ही इस तस्वीर के मुख्य किरदार हैं. दोनों में से किसी की भी गैर-मौजूदगी इस तस्वीर को कमजोर बना सकती थी.
तस्वीर एक बारात की है, जिसमें यह महिला अपने सिर पर भारी-भरकम लाइट लादकर दूल्हे की घोड़ी के पीछे-पीछे चल रही है. जहां एक तरफ महिला ने सिर पर भारी लाइट रखी हैं तो वहीं दूसरी ओर महिला ने एक झोली में अपने छोटे-से बच्चे को डालकर कंधे पर टांग रखा है. बच्चे के प्रति मां की इसी ममता और प्यार को देखकर सोशल मीडिया काफी भावुक हो गया.
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले कारोबारी हर्ष गोयनका ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ”मुझे लगता है कि मैं कभी-कभी बहुत मेहनत करता हूं और फिर मैंने यह तस्वीर देखी. इस मां को मेरा सलाम.”
I feel like I put in too much effort sometimes. And then I saw this photo! My salute! pic.twitter.com/i8vUbLybB6
सम्बंधित ख़बरें
Muzaffarpur की स्टंटबाज हसीना का Video हुआ Viral, अब Police पड़ी पीछे तो …Muzaffarpur में Flipkart Delivery Boys का प्रदर्शन जारी, वापस हो रहे सैकड़ों ऑर्डर्सनए साल पर मुजफ्फरपुरवासियों के लिए खुशखबरी, सिकंदरपुर झील में बोटिंग के साथ आएंगी ये नई सुविधाएं…कोहरे की चादर में लिपटा मुजफ्फरपुर, बढ़ती ठंड और खराब हवा ने बढ़ाई मुश्किलें, जानिए दिन और रात का तापमान…बिहार का विकास: मुजफ्फरपुर सहित 10 जिलों में हवाई अड्डों का होगा विकास, जल्द ही मिलेंगी उड़ान सुविधाएं!— Harsh Goenka (@hvgoenka) March 21, 2021