---Advertisement---

Muzaffarpur का पताही हवाई अड्डा से जल्द शुरू हो उड़ान सेवा, उड्डयन मंत्री से मिलने पहुंचे विधायक

पताही हवाई अड्डे से उड़ान शुरू करने के लिए जमीन की मांग के बाद एक बार फिर से क्षेत्र के जनप्रतिनिधियाें की उम्मीदें भी बंध गई है। मंगलवार काे कांटी से राजद विधायक माे. इसराइल मंसूरी ने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्याेतिरादित्य सिंधिया से दिल्ली में मुलाकात की।




उड़ान शुरू कराने के लिए किए जा रहे प्रयास को लेकर मंत्री काे धन्यवाद दिया। उन्हाेंने कहा कि मुजफ्फरपुर उत्तर बिहार का सबसे बड़ा व्यापारिक केंद्र है। यहां से उड़ान शुरू हाेने पर मुजफ्फरपुर जिले के साथ ही वैशाली, पूर्वी चंपारण, गाेपालगंज, सारण, सिवान तक के लाेगाें के लिए आवागमन सुगम हाे जाएगा।


2019 के लाेकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने इसकी घाेषणा भी की थी। इस बीच केंद्रीय मंत्री की ओर प्रयास शुरू किए जाने से उम्मीदें बढ़ गई है। विधायक ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने जल्द कार्रवाई का भराेसा दिलाया है।

Input: Bhaskar