आइपीएल के 14वें सीजन में पंजाब किंग्स को अपने 8वें लीग मैच में रविवार 2 मई को दिल्ली कैपिटल्स का सामना करना है। इससे पहले पंजाब की टीम को कप्तान केएल राहुल के रूप में बड़ा झटका लगा है। केएल राहुल गंभीर बीमारी से पीड़ित पाए गए हैं और उनको अस्पताल ले जाया गया है. जहां उनकी सर्जरी होनी है। इस बात की जानकारी पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी ने दी है।
केएल राहुल की होगी सर्जरी
पंजाब किंग्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किए गए बयान में कहा गया है कि केएल राहुल ने कल रात पेट में तेज दर्द की शिकायत की और दवा से कोई फायदा नहीं मिला तो इसके बाद, केएल राहुल को आगे के परीक्षणों के लिए आपातकालीन कक्ष में ले जाया गया.
जांच के बाद ये पता चला कि केएल राहुल को तीव्र एपेंडिक्स है। यह शल्य चिकित्सा द्वारा हल किया जाएगा और सुरक्षा उपायों के लिए उन्हें अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है।
केएल राहुल के बार में जल्द डॉक्टर देंगे अपडेट
सम्बंधित ख़बरें
एक तरह से अब केएल राहुल की आईपीएल 2021 में वापसी बेहद ही मुश्किल होगी. दरअसल डॉक्टरों ने अपेंडिस की पुष्टि की है जिसके चलते उनका ऑपरेशन करना पड़ेगा. केएल राहुल को पूरी तरह से स्वस्थ होने में कितना समय लगेगा इस बारे में अभी कुछ भी कहना बेहद मुश्किल होगा.
पंजाब किंग्स के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक केएल राहुल के बारे में डॉक्टर जल्द ही अपडेट देंगे. केएल राहुल का बाहर होना एक तरह से पंजाब की टीम के लिए बड़ा झटका है.
केएल राहुल का बाहर होना पंजाब किंग्स के लिए बड़ा झटका
केएल राहुल का बीच आईपीएल में बाहर होना पंजाब किंग्स के लिए कई तरह से नुकसान देह है. केएल राहुल एक तो बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं.वो अपने बल्ले से लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे थे. दूसरा वो टीम के कप्तान होने के साथ-साथ सलामी बल्लेबाज की भी भूमका निभा रहे था.
इतना ही नहीं विकेटकीपिंग का जिम्मा भी केएल राहुल ने ले रखा था. अब देखना ये होगा कि राहुल के जाने से पंजाब की टीम एक साथ पैदा हुईं इतनी समस्याओं से कैसे निपटती है.