PATNA-मेन का पैटर्न बदला, दो चरणों में परीक्षा, हर विषय में 2 सेक्शन, हर प्रश्न पर निगेटिव मार्किंग : जेईई मेन 2022 के शेड्यूल के साथ नए परीक्षा पैटर्न को भी जारी कर दिया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की वेबसाइट से इसकी पूरी जानकारी विद्यार्थी प्राप्त कर सकते हैं। नए पैटर्न में जेईई मेन में प्रत्येक विषय के दो सेक्शन होंगे। सेक्शन ए में फिजिक्स, केमिस्ट्री व मैथ्स के 20-20 प्रश्न एमसीक्यू पैटर्न पर होंगे। वहीं सेक्शन बी में प्रत्येक विषय से 10-10 प्रश्न न्यूमेरिक बेस्ड होंगे। पांच सवाल का जवाब देना होगा। कुल 90 प्रश्नों में 75 प्रश्न हल करने होंगे। सही उत्तर पर चार और गलत आंसर देने पर एक अंक की निगेटिव मार्किंग होगी। इस वर्ष निगेटिव मार्किंग प्रत्येक प्रश्न पर लागू होगी। पिछले वर्ष तक न्यूमेरिकल वैल्यू बेस्ड प्रश्नों पर निगेटिव मार्किंग नहीं होती थी। इस बार दो चरणों में आयोजित होने वाले जेईई मेन के पहले चरण की परीक्षा 16 से 21 अप्रैल और दूसरे चरण की परीक्षा 24 से 29 मई को होगी। 31 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बिहार के 35 शहरों में सेंटर
पटना, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, दरंभगा, पूर्णिया, आरा, अरवल, अररिया, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, बेतिया, भभुआ, बक्सर, गोपालगंज, हाजीपुर, जमुई, जहानाबाद, कटिहार, खगड़िया, लखीसराय, मधेपुरा, मधुबनी, मोहितारी, मुंगेर, नालंदा, नवादा, समस्तीपुर, सासाराम, शेखपुरा, समस्तीपुर, सीवान, सुपौल, वैशाली में सेंटर बनाए जाएंगे।