दुनिया की सबसे मशहूर और अमीर टी20 लीग आईपीएल के 14वें सीजन (IPL 2021) के लिये खिलाड़ियों की नीलामी का आगाज हो चुका है। चेन्नई में जारी इस नीलामी की शुरुआत में गवर्निंग काउंसिल ने अपने 14वें सीजन के लिये टाइटल स्पॉन्सरशिप का ऐलान करते हुए बताया कि वीवो इस साल के ऑक्शन के लिये वापसी कर रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग के गवर्निंग काउंसिल चीफ बृजेश पटेल ने जानकारी देते हुए कहा कि आईपीएल 2021 के लिये वीवो ने वापसी की है और इस साल का सीजन वीवो आईपीएल के नाम से जाना जायेगा।
उल्लेखनीय है कि कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऐसी खबरें आ रही थी कि वीवो इस सीजन भी वापसी नहीं करेगा और टाइटल स्पॉन्सरशिप के अधिकार ड्रीम 11 या अनअकेडमी को दिये जा सकते हैं।
गौरतलब है कि चीनी मोबाइल कंपनी वीवो ने पिछले साल भारत और चीन के बीच राजनैतिक संबंधों में तल्खी आने के बाद चीनी उत्पादों को बहिष्कार करने की मांग पैदा हो गई थी, जिसके बाद वीवो को 2020 की टाइटल स्पॉन्सरशिप से पीछे होना पड़ा।
सम्बंधित ख़बरें





बीसीसीआई ने आईपीएल 2020 के लिये दोबारा टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिये टेंडर मंगाये और जिसके बाद ड्रीम 11 को यह सीजन टाइटल स्पॉन्सरशिप मिल गई।
आपको बता दें कि बीसीसीआई ने साल 2022 में आईपीएल की टीमों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है जिसके बाद बोर्ड दोबारा से नीलामी के लिये टेंडर मंगायेगा और इस दौरान वह अगले 3 सालों के लिये स्पॉन्सरशिप करार देने का फैसला किया है।
बीसीसीआई गवर्निंग काउंसिल ने साफ किया है कि आईपीएल 2021 के लिये सभी स्पॉन्सर वापसी कर रहे हैं। फिलहाल बीसीसीआई ने आईपीएल के 14वें सीजन की तारीखों का ऐलान नहीं किया है लेकिन रिपोर्ट की मानें तो इसका आगाज 11 अप्रैल से होगा और इसका फाइनल 7 से 8 जून के बीच खेला जायेगा।