BIHARBreaking NewsMUZAFFARPURSTATE

सावधान ! महाशिवरात्रि पर बिहार में हो सकता है आतंकी हमला, इंडियन मुजाहिद्दीन के निशाने पर मंदिर व स्‍टेशन

Terror Attack ALERT खुफिया विभाग ने बिहार में आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया है। यह हमला महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के दिन भी हो सकता है। इस दिन बिहार के प्राय: सभी मंदिरों और शिवालयों में काफी भीड़ जुटती है। आतंकी इस मौके का फायदा उठाने की कोशिश कर सकते हैं। खुफिया विभाग के अलर्ट के बाद छपरा का जिला प्रशासन मुस्‍तैद हो गया है। छपरा के जिलाधिकारी अम‍ित कुमार ने छपरा सदर, मढ़ौरा और सोनपुर के एसडीओ को इस बाबत जरूरी एहतियाती इंतजाम करने को कहा है। छपरा जिले के सोनपुर में भगवान हरिहरनाथ यानी शिव का काफी प्राचीन मंदिर है। यह मंदिर पटना और वैशाली जिलों के मुख्‍यालय से बिल्‍कुल सटा हुआ है। इस वजह से यहां शिवरात्रि पर काफी भीड़ होती है।

Sponsored

11 मार्च को मनेगा महाशिवरात्रि का पर्व

Sponsored

शिव पार्वती के मिलन का महापर्व महाशिवरात्रि 11 मार्च (गुरुवार) को है। छपरा डीएम के पत्र के मुताबिक इस दिन शिव बारात, शोभा यात्रा, भीड़-भाड़ वाले इलाके, मेला क्षेत्र, रेल यातायात व ट्रेन  पर आतंकी हमला हो सकता है। डीएम ने मंदिरों और सभी भीड़भाड़ वाले स्‍थलों पर विशेष सुरक्षा इंतजाम करने को कहा है। खुफिया विभाग के अलर्ट के मुताबिक इंडियन मुजाहिद्दीन और आइएसआइ का स्लीपर सेल महाशिवरात्री पर्व पर भीड़भाड़ वाले इलाकों में आतंकी घटनाओं को अंजाम दे सकता है।

Sponsored

इन शिव मंदिरों पर रखी जाएगी विशेष सुरक्षा

Sponsored

सारण जिले के प्रसिद्ध शिव मंदिर धन्नी धर्मनाथ मंदिर, हरिहर नाथ मंदिर सोनपुर, शिल्हौड़ी शिव मंदिर मढ़ौरा , आमी स्थित अंबिका भवानी मंदिर एवं ढ़ोढनाथ, लहलादपुर जनता बाजार समेत अन्य मंदिरों जहां महाशिवरात्रि  पर मेला भी लगता है, वहां विशेष सुरक्षा व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। मंदिर के अलावा अन्य संवेदनशील स्थानों पर आवश्कतानुसार पर्याप्त  संख्या में सशस्त्र पुलिस बल, लाठी बल, गृहरक्षक महिला बल एवं सादें लिबास में  पुलिस बल को तैनात करने का निर्देश दिया गया है।

Sponsored

बैरिकेडिंग और ड्रॉपगेट बनाया जाएगा

Sponsored

जिला प्रशासन ने यातायात एवं अन्य भीड़  के दवाब के स्थानों पर बैरिकेडिंग एवं ड्रापगेट लगाने का निर्देश दिया गया है। उसके साथ ही अत्यधिक भीड़-भाड़ वाले इलाकों में ध्वनि विस्तारक यंत्र एवं  अन्य सभी प्रकार की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान मेला व मंदिरों में ध्वनि प्रदूषण न हो इस पर भी ध्यान देने को कहा गया है।

Sponsored

शिव बरात यात्रा को पुलिस स्कॉर्ट करेगी

Sponsored

महाशिवरात्रि पर शहर एवं अन्य क्षेत्रों में शिव बारात पर शोभा यात्रा निकलती है। इसमें बैंड-बाजा सहित अनेक पशु शामिल रहते हैं, जिसमें भारी जन -समुदाय भाग लेता है। झांकी निकलती है। इसलिए शोभा यात्रा में सुरक्षा की व्यवस्था की जाएं।

Sponsored

सांप्रदायिक एवं धार्मिक उन्माद फैलाने पर रहे नजर

Sponsored

शोभा यात्रा में  यह नजर रखा जाएगा कि वहां सांप्रदायिक एवं धार्मिक उन्माद फैलाने वाले नारे नहीं लगाए जाएं। क्योंकि असामाजिक तत्वों द्वारा इसे सांप्रदायिक रूप दिये जाने की आशंका है। डीएम ने कहा है कि जुलूस के मार्ग का सीओ एवं थानाध्यक्ष भौतिक सत्यापन कर लें। हिंदू – मुस्लिम मिश्रित अबादी वाले क्षेत्रों में शिवजी की बारात तथा शोभा यात्रा वाले मार्ग पर विशेष निगरानी रखने को कहा गया है।

Sponsored

मंदिर परिसर में लगेगा सीसी कैमरा, तैनात होंगे मैजिस्ट्रेट

Sponsored

शिवरात्रि को लेकर मंदिर परिसर व उसके आस-पास के इलाकों एवं मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा भीड़-भाड वाले इलाकों एवं संवेदशील शिवालयों में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को तैनात किया जाएगा। थानाध्यक्षों  को सघन दौरा करने का निर्देश दिया गया है।

Sponsored

Comment here