BIHARBreaking NewsSTATE

बिहार में बाढ़ के कारण कई ट्रेनें हुई कैंसिल तो कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट, यहां देखें पूरी लिस्ट

बिहार में बाढ़ (Bihar flood) के कारण रेल सेवाएं प्रभावित हो रही हैं. समस्तीपुर रेलमंडल (Samastipur Rail Division) के सगौली- मंझौलिया रेलखंड के बीच बाढ़ का पानी पुल संख्या 248 पर आ जाने के बाद तीसरे दिन भी ट्रेनों का परिचालन बंद रहेगा. रेलवे ने 6 जुलाई को इस रेलखंड पर चलने वाली 4 पैसेंजर ट्रेन को रद्द किया है तो कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और ओरजिनेट किया गया है. इसके साथ ही मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है.

Sponsored




Sponsored

बता दें कि समस्तीपुर रेलमंडल के डीआरएम अशोक माहेश्वरी के द्वारा पुल का जायजा लेने के बाद तीसरे दिन भी परिचालन बंद रखने का निर्णय लिया गया है. सीनियर डीसीएम सरस्वती चंद्र के अनुसार पुल संख्या 248 के पास बाढ़ का पानी जब खतरे के निशान से नीचे आ जाएगा तभी सगौली मंझौलिया होते हुए नरकटियागंज रेलखंड पर परिचालन शुरू करना संभव है.

Sponsored


Sponsored

चार पैसेंजर ट्रेन रद्द 
समस्तीपुर रेलमंडल ने 6 जुलाई को सगौली मंझौलिया स्टेशन के बीच पुल पर बाढ़ का पानी आ जाने की वजह से चार पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया है.
1. ट्रेन संख्या 05210 नरकटियागंज से रक्सौल 6 जुलाई को रद्द रहेगी
2. ट्रेन संख्या 05216 नरकटियागंज से मुजफ्फरपुर 6 जुलाई को रद्द रहेगी
3. ट्रेन संख्या 05215 मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज 6 जुलाई को रद्द रहेगी
4. ट्रेन संख्या 05209 रक्सौल से नरकटियागंज 6 जुलाई को रद्द रहेगी

Sponsored


Sponsored

चार ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया
1. 05201 पाटलिपुत्र से नरकटियागंज इंटरसिटी एक्सप्रेस 6 जुलाई को मुजफ्फरपुर तक चलेगी
2. 03021 हावड़ा से रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस 6 जुलाई को बापूधाम मोतिहारी तक जाएगी.
3. 05202 नरकटियागंज से पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस 6 जुलाई को मुजफ्फरपुर से चलेगी.
4. 03322 रक्सौल से हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस 6 जुलाई को बापूधाम मोतिहारी स्टेशन से चलेगी

Sponsored


Sponsored

इन ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया
1. 02557 मुजफ्फरपुर आंनद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस 6 जुलाई को वाया हाजीपुर छपरा चलेगी.
2. 05273 रक्सौल से आंनद विहार स्पेशल ट्रेन 6 जुलाई को सगौली के बदले वाया सिकटा नरकटियागंज चलेगी.
3. 04015 रक्सौल से आंनद विहार सद्भावना एक्सप्रेस 6 जुलाई को सगौली के बदले वाया सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर हाजीपुर चलेगी.
4. 09040 बरौनी बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 6 जुलाई को वाया मुजफ्फरपुर हाजीपुर छपरा होकर चलेगी.

Sponsored

Sponsored

Sponsored

Sponsored

Sponsored

Sponsored

Input: Itnetwork

Sponsored

Comment here