Sponsored
STATE

होली पर दिल्ली से यूपी-बिहार आना होगा आसान, इन रुटों पर चलेगी स्पेशल ट्रेनें, देखिये लिस्ट

Sponsored

होली पर भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी की है। खासकर दिल्ली से यूपी बिहार के लिए करीब दो दर्जन ट्रेनें चलेंगी। उत्तर रेलवे ने यूपी और बिहार के स्टेशनों के लिए लगभग डेढ़ दर्जन रेलगाड़ियों का संचालन शुरू भी कर दिया है। इसी तरह पूर्वोत्तर रेलवे ने कई जोड़ी ट्रेनें शुरू की हैं।

Sponsored

नई दिल्ली-बरौनी, आनंदविहार टर्मिनल-गया, आनंद विहार टर्मिनल-पटना और आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी के बीच 4 जोड़ी सुपर फास्ट होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। इन स्पेशल ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे।

Sponsored

नई दिल्ली-बरौनी होली स्पेशल ट्रेनः 19, 23, 26 एवं 30 मार्च को नई दिल्ली से 19.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 15.00 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में बरौनी-नई दिल्ली होली स्पेशल ट्रेन 20, 24, 27 एवं 31 मार्च को बरौनी से 19.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16.15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वाया हाजीपुर चलायी जाने वाली इस स्पेशल ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 4, शयनयान श्रेणी के 7, वातानुकुलित तृतीय श्रेणी के 6, वातानुकुलित द्वितीय श्रेणी के 2 कोच लगाये जायेंगे।

Sponsored

Sponsored

आनंदविहार टर्मिनल-गया होली स्पेशलः 19, 22, 26 एवं 29 मार्च को आनंदविहार टर्मिनल से 23.10 बजे खुलकर अगले दिन 15.30 बजे गया पहुंचेगी। वापसी में गया-आनंदविहार टर्मिनल होली स्पेशल ट्रेन दिनांक 20, 23, 27 और 30 मार्च को गया से 23.45 बजे खुलकर अगले दिन 15.25 बजे आनंदविहार टर्मिनल पहुंचेगी। वाया पं. दीनदयाल उपाध्याय जं0 चलायी जाने वाली इस स्पेशल ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 4, शयनयान श्रेणी के 7, वातानुकुलित तृतीय श्रेणी के 6, वातानुकुलित द्वितीय श्रेणी के 2 कोच लगाये जायेंगे।

Sponsored

आनंदविहार टर्मिनल-पटना होली स्पेशलः 21, 23, 26 एवं 28 मार्च को आनंदविहार टर्मिनल से 14.55 बजे खुलकर अगले दिन 09.00 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में पटना-आनंदविहार टर्मिनल होली स्पेशल ट्रेन दिनांक 22, 24, 27 एवं 29 मार्च को पटना से 12.00 बजे खुलकर अगले दिन 05.00 बजे आनंदविहार टर्मिनल पहुंचेगी। वाया पं. दीनदयाल उपाध्याय जं0 चलायी जाने वाली इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकुलित तृतीय श्रेणी के 15 तथा वातानुकुलित द्वितीय श्रेणी 03 कोच लगाये जायेंगे।

Sponsored

आनंदविहार टर्मिनल-जोगबनी होली स्पेशलः दिनांक 19 एवं 30 मार्च, 2021 को आनंदविहार टर्मिनल से 08.10 बजे खुलकर अगले दिन 07.50 बजे जोगबनी पहुंचेगी। वापसी में जोगबनी-आनंदविहार टर्मिनल होली स्पेशल ट्रेन दिनांक 20 एवं 31 मार्च को जोगबनी से 20.30 बजे खुलकर अगले दिन 20.45 बजे आनंदविहार टर्मिनल पहुंचेगी। वाया पं. दीन दयाल उपाध्याय जं0, दानापुर, पाटलिपुत्र, बेगुसराय चलायी जाने वाली इस स्पेशल ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 10, वातानुकुलित तृतीय श्रेणी के 02, वातानुकुलित द्वितीय श्रेणी का 01 कोच लगेंगे ।

Sponsored

नई दिल्ली से यूपी के लिए यह ट्रेनें चलेंगी
गाड़ी संख्या 04032/04031 आनंद विहार टर्मिनल-वाराणसी-आनंद विहार टर्मिनल सप्ताह में 3 दिन सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी, गाड़ी संख्या 04032 आनंद विहार टर्मिनल-वाराणसी सप्ताह में 3 दिन स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 22 मार्च से 31 मार्च तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और सोमवार को आनंद विहार टर्मिनल से शाम सवा छह बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 8.05 बजे वाराणसी पहुंचेगी।

Sponsored

वापसी में 04031 वाराणसी-आनंद विहार टर्मिनल सप्ताह में 03 दिन स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 21 मार्च से 30 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और रविवार को वाराणसी से सांय 7.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 9.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। यह स्पेशल रेलगाड़ी मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़ और भदोई स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। इसी तरह अन्य रूट पर भी ट्रेनों का परिचालन होगा।

Sponsored

गर्मी की छुट्टियों के लिए इन ट्रेनों के फेरे बढ़ाए
होली ही नहीं गर्मी की छुट्टियों में भी रेलवे यात्रियों का सफर आसान करेगा। होली के लिए 31 मार्च तक संचालित ट्रेनों को एक जुलाई तक विस्तार दिया जा रहा है। 20 जोड़ी ट्रेनों के फेरे बढ़ाए जाएंगे। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने आगामी दिनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए अपनी सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों के फेरों में बढ़ोतरी कर दी है। इनमें लखनऊ से रवाना होने वाली ट्रेनों के अलावा लखनऊ से गुजरने वाली करीब 20 जोड़ी ट्रेनें शामिल हैं। इनमें गर्मी की छुट्टियों में शिमला, नैनीताल, चंडीगढ़, मुंबई सहित पर्यटक स्थलों की सैर करने में आसानी होगी।

Sponsored

इन ट्रेनों को 1 जुलाई तक मिला विस्तार
ट्रेन  नंबर              कब तक 

05043/44 लखनऊ काठगोदाम-लखनऊ 30 जून/1 जुलाई तक
02530/29 लखनऊ-पाटलीपुत्र-लखनऊ 30 जून तक
01407/08 पुणे-लखनऊ-पुणे 29 जून/1 जुलाई तक
02107/08 एलटीटी-लखनऊ-एलटीटी 30 जून/एक जुलाई तक
02031/32 पुणे-गोरखपुर-पुणे 29 जून/01 जुलाई तक
01079/80 एलटीटी-गोरखपुर-एलटीटी 1/3 जुलाई तक
03019/20 हावड़ा-काठगोदाम-हावड़ा 30 जून/02 जुलाई तक
02511/12 गोरखपुर-कोच्चुवेली-गोरखपुर 27 जून/30 जून तक
05115/12 छपरा-दिल्ली-छपरा 26/27 जून तक
05029/30 गोरखपुर-पुणे-गोरखपुर 24/26 जून तक
05001/02 मुजफ्फरपुर-देहरादून-मुजफ्फरपुर 26/28 जून तक
05005/06 गोरखपुर-देहरादून-25/29 जून तक
05023 गोरखपुर यशवंतपुर 29 जून तक
02595 गोरखपुर आनंद विहार 29 जून तक
02596/97 आनंद विहार-गोरखपुर-आनंद विहार 29/30 जून तक
02598 मुंबई गोरखपुर 30 जून तक
05101 छपरा मुंबई 29 जून तक
05102 मुंबई छपरा स्पेशल दो जुलाई तक
02587 गोरखपुर जम्मूतवी अमरनाथ 28 जून तक
02588 जम्मूतवी गोरखपुर अमरनाथ 3 जुलाई तक
05045/46 गोरखपुर-ओखा-गोरखपुर 24/27 जून तक
05009/10 गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर 30 जून/1 जुलाई

Sponsored

Sponsored

Sponsored

Input: Hindustan

Sponsored
Sponsored
Editor

Leave a Comment
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored