---Advertisement---

बिहार के सदर अस्पतालों में बढ़ती भीड़ पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, सिविल सर्जन को भीड़ कम करने के निर्देश

बिहार: सूबे के सदर अस्पतालों में बढ़ती भीड़ से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गयी है। स्वास्थ्य मुख्यालय ने इसको गंभीरता से लिया है। विभाग के प्रधान सचिव ने सभी सिविल सर्जन को सदर अस्पतालों में बढ़ती भीड़ को कम करने का निर्देश दिया है। सदर अस्पताल में रोजाना करीब 1000-1500 लोग पहुंच रहे हैं। इनमें कई लोग ओपीडी में इलाज कराने, कोरोना का टीका लेने और कोरोना की जांच कराने पहुंच रहे हैं।


Muzaffarpur Wow Ads Insert Website

स्वास्थ्य विभाग को आशंका है कि इससे यहां के भी लोगों में संक्रमण फैल रहा है। सभी कार्यों के लिए लोगों को लाइन में लगना पड़ रहा है। सदर अस्पताल में हो रही कोरोना जांच में हर दिन करीब 85-100 कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं। सदर अस्पताल में औसतन हर दिन कोरोना के 500 संदिग्धों की जांच हो रही है। वहीं, 300-400 लोगों कोरोना टीका लेने भी पहुंच रहे हैं। शेष ओपीडी में इलाज कराने पहुंच रहे हैं।

Input: Hindustan