---Advertisement---

IAS टॉपर शुभम को मिला बिहार कैडर तो ख़ुशी से झूम उठा स्कूल, उनके टीचर्स ने कही ये बात

आईएएस टॉपर शुभम को लेकर एक बार फिर पूर्णिया (Purnia) के लोग खुशी में झूम उठे हैं। दरअसल शुभम आईएएस टॉपर (IAS Topper Shubham Kumar) बनने के बाद अब बिहार कैडर के लिए चयनित हो चुके हैं।

इसको लेकर उनके स्कूल विद्या विहार आवासीय स्कूल पूर्णिया के चेयरमैन से लेकर शिक्षक और दोस्तों में भी काफी खुशी है। चेयरमैन रमेश मिश्रा का कहना है कि शुभम ईमानदार, विनम्र और कर्तव्यनिष्ठ छात्र रहे है।

टॉपर बनने के बाद पहुंचे थे स्कूल

जब वह पिछले साल आईएएस टॉपर बनने के बाद विद्या विहार स्कूल पहुंचे थे तो वहां पर स्कूल के चपरासी बबलू शुक्ला, विपिन कुमार, रसोइया दिनेश पटेल को पैर छूकर प्रणाम किया था।

Shubham reached school after becoming an IAS topper
IAS टॉपर बनने के बाद शुभम पहुंचे थे स्कूल

इसके अलावा मेस इंचार्ज नीतू झा, लैब असिस्टेंट महेश मिश्रा, टीचर डी के झा , डी एन चौधरी समेत सभी शिक्षकों को भी पैर छूकर उन्होंने प्रणाम किया था। शुभम शुरू से काफी संस्कारी छात्र थे।

बिहार के लिए करेंगे काम

अब वह आईएएस ऑफिसर बन कर जब बिहार कैडर में शामिल होंगे तो बिहार के लिए काम करेंगे। साथ ही बिहार वासियों के लिए काम करेंगे।

शुभम के स्कूल के शिक्षकों का मानना है कि उनकी शुरू से इच्छा थी कि वह बिहार कैडर में शामिल होकर बिहार के गरीबों के लिए काम करें। अब वह बिहार कैडर में आ रहे है इससे बड़ी खुशी और क्या हो सकती है?

Shubham has passed out from Vidya Vihar School
शुभम विद्या विहार स्कूल से पास आउट रहे है

वहीं स्कूल सचिव राजेश मिश्रा ने कहा कि शुभम विद्या विहार स्कूल से पास आउट रहे है। उनका सबंध साधारण परिवार से रहा है। वो पूर्णिया प्रमंडल के कुम्हड़ी गांव का निवासी है।

जब वह बिहार कैडर में आईएएस ऑफिसर बन कर आएंगे तो निश्चित रूप से बिहार के लिए काम करेंगे। शुभम पढ़ाई से लेकर हर क्षेत्र में काफी ईमानदार और मिलनसार टाइप के छात्र रहे है।

उनकी इस सफलता से सभी काफी खुश

स्कूल के सभी शिक्षकों और कर्मियों में उनकी इस सफलता से खुशी है। स्कूल के चपरासी, कुक से लेकर सभी शिक्षक उनकी इस सफलता से काफी खुश हैं। सब लोग चाहते हैं कि वह जल्द आईएएस ऑफिसर के रूप में बिहार आएं।

गौरतलब है कि बिहार आईएएस अधिकारियों की जननी रही है। अब तक बिहार से चार आईएएस टॉपर हो चुके हैं, जिसमें अमीर सुबहानी पहले टॉपर हैं जो अभी बिहार के मुख्य सचिव हैं।

बिहार के पूर्णिया प्रमंडल का अब तक का एकमात्र ऑल इंडिया टॉपर शुभम रहे है। शुभम ने इस इलाके का काफी मान बढ़ाया है। हर कोई शुभम की विनम्रता और उनकी सफलता से काफी खुश है।

---Advertisement---

LATEST Post