Sponsored
Breaking News

बिहार में सफर महंगा, होली से पहले 14 मार्च की रात से बस किराये में बढ़ोतरी, देखें कितना देना होगा किराया

Sponsored

बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन ने डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी होने पर बसों के यात्री किराया को बढ़ाने का निर्णय लिया है। आगामी 14 मार्च की मध्य रात्रि से बसों की यात्रा लगभग 20 फीसदी महंगी होगी। इसके लिए फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष उदयशंकर प्रसाद सिंह और जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा गुरुवार को संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर किराये की घोषणा की है।

Sponsored

प्रांतीय अध्यक्ष ने बताया है कि डीजल, टायर, मोटर पार्टस, इंश्योंरेंस, रोड टैक्स, टॉल प्लाजा, बैट्री एवं अन्य सामान के दामों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। साथ ही खलासी-कंडक्टर व ड्राइवर को भी पहले से अधिक मेहनताना दिया जा रहा है। इन्हीं कारणों से फेडरेशन ने यात्री किराया बढ़ाने का निर्णय लिया है। इससे पहले 28 फरवरी को फेडरेशन बस ऑनरों के साथ बैठक की थी।

Sponsored

Sponsored

कहां से कहां तक नन एसी एसी स्लीपर
मुजफ्फरपुर से पटना 130 150 00
मुजफ्फरपुर से हाजीपुर 100 130 00
मुजफ्फरपुर से दरभंगा 100 120 00
मुजफ्फरपुर से शिवहर भाया मीनापुर 85 105 00
मुजफ्फरपुर से शिवहर भाया बेलसंड 100 120 00
मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर 100 120 00
मुजफ्फरपुर से बेगूसराय 165 190 00
समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर 100 120 00
मुजफ्फरपुर से बरुराज 55 65 00
मुजफ्फरपुर से बेगुसराय 165 190 00
मुजफ्फरपुर से सीवान 240 265 00
मुजफ्फरपुर से गोपलगंज भाया साहेबगंज 200 220 00
मुजफ्फरपुर से थावे भाया पिपराकोठी 230 250 00
मुजफ्फरपुर से मोतिहारी 120 140 00
मुजफ्फरपुर से बेतिया 190 230 00
मुजफ्फरपुर से रक्सौल 190 230 00
मुजफ्फरपुर से भिट्ठामोड़ 160 180 00
मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी 100 120 00
पटना से सिकटा 300 350 00
मुजफ्फरपुर से सिल्लीगुड़ी 600 675 750
मुजफ्फरपुर से भागलपुर 380 420 500
मुजफ्फरपुर से कोलकता 1050 1150
मुजफ्फरपुर से गुवाहाटी 1575 1675
मुजफ्फरपुर से रांची 650 750
मुजफ्फरपुर से टाटा 725 825
मुजफ्फरपुर से बोकारो 700 800
मुजफ्फरपुर से पूर्णिया 410 500 550

Sponsored

Sponsored

Sponsored

Input: Hindustan

Sponsored
Sponsored
Editor

Leave a Comment
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored