मुजफ्फरपुर: जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के बुआरी डीह में सुबह-सुबह घर के बाहर काम करने के दौरान दम्पति एक साथ आग में झुलसे गए. जिससे आनन-फानन में दोनों को skmch में करवाया गया भर्ती, जंहा इलाज के दौरान पति की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार गायघाट थाना क्षेत्र के बुआरि दिह गांव में रविवार की अहले सुबह गाय दुहने के दौरान घूर से महिला के शरीर मे अचानक आग लग गई, वंही आग बुझाने गए पति भी बुरी तरह झुलस गए. जिसको एसकेएमसीएच में भर्ती करवाया गया. जंहा पति की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसकी पहचान लाल बाबू साह के पुत्र संजय साह के रूप में हुई है, वंही महिला की भी स्थिति नाजुक बनी हुई है.
परिजनों ने बताया कि घायल महिला (कंचन देवी) दरवाजे पर गाय दुह रही थी इसी क्रम में बगल में जल रहे घूर की आग से अचानक कपड़े में आग लग गयी. शोर-मचाने पर पति आग को बचाने गया जिसमे वो भी झुलस गए. उन्होंने बताया कि इनके तीन छोटे छोटे बच्चे है अगर इनको कुछ होता है तो बच्चे कहां जाएंगे.
मामले में एसकेएमसीएच अधीक्षक ने बीएस झा ने कहा की पति और पत्नी लग्भग 90% से ज्यादा जले हुए थे, वंही पति की मौत इलाज के दौरान हो गई. वंही महिला की स्थिति गम्भीर बनी हुई है, जिसका इलाज चल रहा है.
सम्बंधित ख़बरें




