बीएसईबी बिहार बोर्ड (Bihar School Exam Board) 10वीं परीक्षा 2021 के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. परीक्षा परिणाम बीएसईबी की अधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया गया है. 10वीं बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर अपने रिजल्ट देख सकते हैं. इस बार मैट्रिक की परीक्षा में 4 लाख से अधिक विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं.
4 लाख के अधिक विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन से पास
बिहार बोर्ड के अनुसार इस बार 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 4,13,087 विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं, जिनमें 2,47,496 छात्र और 1,65,591 छात्रा शामिल हैं. वहीं द्वितीय श्रेणी में 5,00, 615 विद्यार्थी पास हुए हैं, जिनमें 2 लाख 58 हजार 713 छात्रा और 2,41,901 छात्राएं शामिल हैं. इसी तरह तृतीय श्रेणी में कुल 03 लाख 78 हजार 980 विद्यार्थी पास हुए हैं, जिसमें एक लाख 70 हजार 132 छात्र और दो लाख 08 हजार 848 छात्राएं हैं.
कुल पास छात्राएं- 616536
प्रथम श्रेणी में कुल पास- 4,13, 087
प्रथम श्रेणी में कुल पास छात्र – 2,47,496
प्रथम श्रेणी में कुल पास छात्राएं – 1,65,591
द्वितीय श्रेणी में कुल पास- 5,00, 615
द्वितीय श्रेणी में कुल पास छात्र – 2,58,713
द्वितीय श्रेणी में कुल पास छात्राएं – 2,41,901
तृतीय श्रेणी में कुल पास- 378980
तृतीय श्रेणी में कुल पास छात्र – 1,70,132
तृतीय श्रेणी में कुल पास छात्राएं – 2,08, 848
Comment here