इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ चौथे टी-20 में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। इंग्लिश टीम ने अपने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं, भारत ने अपने प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं। युजवेंद्र चहल और ईशान किशन की जगह राहुल चाहर और सूर्यूकुमार यादव को टीम में शामिल किया गया है। रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ही टीम के लिए ओपनिंग करेंगे।
भारतीय टीम
लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, राहुल चाहर।
इंग्लैंड टीम
जेसन रॉय, जोस बटलर, डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, इयोन मोर्गन (कप्तान), सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और आदिल राशिद।
रोहित के पास टी-20 में 9 हजार रन बनाने का मौका
टीम इंडिया करीब 2 साल से एक ही टीम के खिलाफ लगातार 2 टी-20 मैच नहीं हारी है। पिछली बार फरवरी, 2019 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को लगातार 2 मैच में हराया था। ओपनर रोहित शर्मा को टी-20 फॉर्मेट में 9 हजार रन पूरे करने के लिए सिर्फ 11 रन की जरूरत है। उन्होंने अब तक 328 पारियों में 31.98 की औसत से 8,989 रन बनाए हैं। कप्तान विराट कोहली ने सभी टी-20 की 287 पारियों में 41.77 की औसत से 9,650 रन बनाए हैं।
सम्बंधित ख़बरें
इंग्लैंड के पास सीरीज जीतने का मौका
इंग्लैंड की टीम यह मैच जीतती है तो वह पिछले दो साल में भारत को किसी द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में हराने वाली पहली टीम बन जाएगी। भारत को फरवरी, 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में हार मिली थी। इसके बाद से टीम इंडिया लगातार 6 टी-20 सीरीज से अजेय है। इस मुकाबले के लिए कोहली प्लेइंग-11 में दो अहम बदलाव कर सकते हैं।
पावर-प्ले का प्रदर्शन सुधारना जरूरी
भारत ने तीन मैचों में पावर-प्ले के कुल 18 ओवर में 96 बनाने में 7 विकेट गंवाए हैं। वहीं, इंग्लैंड ने 18 ओवर में दो विकेट खोकर 151 रन बनाए। तीसरे मुकाबले में भारत ने पावर-प्ले के 6 ओवर में सिर्फ 24/3 रन बनाए। वहीं, इंग्लैंड ने 57/1 रन बना दिए।
दूसरे टी-20 में भारत का प्रदर्शन थोड़ा बेहतर रहा था। उस मैच में भारत ने 6 ओवर में 1 विकेट पर 50 रन बनाए थे। वहीं इंग्लैंड ने 1 विकेट पर 44 रन बनाए। पहले मैच में भारत ने 6 ओवर में 22/3 रन बनाए वहीं, इंग्लैंड ने 50/0 रन बनाए।
भारत को 180+ का स्कोर बनाना होगा
इस सीरीज में अब तक टॉस की भूमिका काफी अहम रही है। तीनों मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम हारी है। भारत ने पहले और तीसरे टी-20 में टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए 124/7 और 156/6 का स्कोर बनाया। वहीं, इंग्लैंड ने दूसरे मैच में 164/6 का स्कोर बनाया। यानी पहले बल्लेबाजी करते हुए अगर टीमों को होड़ में बने रहना है तो 180 प्लस का स्कोर बनाना ही होगा। इसके बावजूद जीत की गारंटी नहीं होगी, क्योंकि रात में हल्की ओस में बल्लेबाजी आसान हो जाती है।