मां, वह शब्द जो बच्चा सबसे पहले सीखता और बोलता है। लेकिन सुशांत सिंह राजपूत के लिए शायद मां ही अंतिम शब्द भी रहा। क्योंकि उनका अंतिम मैसेज मां के नाम ही था। बिहार के बेटे और बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत (Bollywood Star Sushant Singh Rajput) को गुजरे लगभग ढाई वर्ष हो गया है। प्रशंसक नम आंखों से उन्हें याद कर रहे हैं। जगह-जगह उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है। ऐसे में सुशांत का वह आखिरी मैसेज लोगों को याद आ रहा है जो उन्होंने इंस्टाग्राम पर किया था। मां के आंचल की छांव से काफी कम उम्र में महरूम हो जाने वाले सुशांत उन्हें अक्सर याद करते थे।
कम उम्र में ही छिन गया मां का आंचल
मालूम हो कि सुशांत की मां का निधन 2002 में ही हो गया था। उस समय वे किशोरवय उम्र के महज 16 साल के थे। परिवार में बहनें और पिता हैं। अपनी मौत से 10 दिन पहले तीन जून को सुशांत ने अपनी मां के लिए इंस्टाग्राम पर अंग्रेजी में पोस्ट किया।उसका भावार्थ कुछ इस तरह है:-
धुंधला अतीत, आंसुओं के बूंद से यह वाष्पित हो रहा, कभी न खत्म होने वाला यह सपना मुस्कुराहटों को उकेर रहा और जल्द ही खत्म होनेवाला यह जीवन, दोनों के बीच बातचीत। (Blurred past evaporating from teardrops unending dreams carving an arc of smile and a fleeting life, negotiating between the two मां)। तीन जून 2020 को किए गए इस मैसेज के बाद इंटरनेट मीडिया (Internet Media) पर सुशांत की कोई पोस्ट नहीं आई।
मां के नाम लिखते थे कविताएं
सुशांत अक्सर अपनी मां के नाम कविताएं लिखते थे। एक कविता उन्होंने सुनाई थी। उसमें लिखा था कि
तुमने ये वादा किया था कि
सम्बंधित ख़बरें
तुम हमेशा मेरे साथ रहोगी
मैं ऐसे ही हंसता रहूंगा
हम दोनों ने ही ये वादा तोड़ दिया
अपनी मौत से एक रात पहले मां ने किया था कॉल
सुशांत ने बताया था कि 13 दिसंबर को उनकी मां का देहावसान हुआ था। तब वे दिल्ली में थे। उससे पहले 12 दिसंबर की रात उन्होंने करीब साढ़े 11 बजे रात में उन्हें कॉल किया था। वे काफी घबराई हुई थीं। उनकी आवाज सुनकर वे चौंक गए। मम्मी ने पूछा कि तुम मेरे पास आ सकते हो। लेकिन जब उन्हें परीक्षा की बात कही तो उन्होंने कहा कि अपना ख्याल रखना। इसके अगले दिन सुबह में खबर आई कि अब वे दुनियां में नहीं हैंं।स्वजनों का कहना है कि मां की मौत के बाद सुशांत पूरी तरह बदल गए थे। अपनी पहली फिल्म से दर्शकों का दिल जीतने वाले सुशांत की प्रतिभा के सभी कायल थे। सन 2019 में आई फिल्म छिछोरे में उन्होंंने शानदार काम किया था। महज 34 की उम्र में दुनियां को अलविदा कहने वाले सुशांत की मौत अभी भी मिस्ट्री बनी हुई है। अब तो धीरे-धीरे पूरा मामला ठंडे बस्ते में पड़ता दिख रहा है।