बिहार में कोरोना जांच के दौरान गुरुवार को एक दिन में 107 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गयी। राज्य में 44 दिनों के बाद कोरोना के नये संक्रमितों की संख्या ने पुन: 100 की संख्या को पार कर लिया है। इससे पहले 02 फरवरी को राज्य में 118 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी थी। इसके बाद संक्रमितों की संख्या कमी आती गयी। पिछले सात दिनों से राज्य में 20 से 49 नये कोरोना संक्रमित औसतन मिल रहे थे।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य के 38 में 26 जिलों में नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी। इनमें पटना में सर्वाधिक 27 नये संक्रमितों की पहचान की गयी जबकि भागलपुर में 11 नये संक्रमित मिले। शेष अन्य जिलों में दस से कम नये संक्रमितों की पहचान की गयी।
राज्य में 59,076 सैंपल की कोरोना जांच की गयी
विभाग के अनुसार एक दिन में कुल 59,076 सैंपल की कोरोना जांच की गयी। राज्य में वर्तमान में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 405 है जबकि 64 संक्रमित मरीज एक दिन में स्वस्थ हो गए। राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 99.26 फीसदी है।
सम्बंधित ख़बरें





Input: Hindustan