टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट जिला इकाई मुजफ्फरपुर के जिला मीडिया प्रभारी विवेक कुमार ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार को ईमेल के माध्यम से पत्र प्रेषित करते हुए अनुरोध किया है कि बिहार में वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण की स्थिति सामान्य होने तक आगामी पंचायत चुनाव 2021 को स्थगित करने की कृपा की जाए।
उन्होंने पत्र के माध्यम से अनुरोध किया है कि सम्पूर्ण राज्य में कोरोना महामारी के संक्रमण से जो विकट स्थिति उत्पन्न हुई है इसकी भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रतिदिन लगभग सैकड़ों कोरोना संक्रमित मरीज की असमय मृत्यु हो रही है। इसी कोरोना महामारी के संक्रमण के बीच में ही आगामी पंचायत चुनाव 2021 होने की पूरी संभावना है। सर्वविदित है कि आगामी पंचायत चुनाव 2021 में भी शिक्षकों की भूमिका मतदानकर्मी के रूप में महत्वपूर्ण होने वाली है।
शिक्षक चाहकर भी निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य को व्यक्तिगत स्वास्थ्य कारणों से इन्कार नहीं कर पाएंगे। परंतु शिक्षकों के लिए बाध्यकारी चुनाव कार्य कितना जोखिमभरा होगा उसकी भयावहता का अंदाजा वर्तमान परिदृश्य को देखकर लगाया जा सकता है। इसी भयावहता के कारण शिक्षकों के परिजनों में भय का माहौल व्याप्त है। इसीलिए कोरोना महामारी के संक्रमण की स्थिति सामान्य होने तक आगामी पंचायत चुनाव 2021 को स्थगित करने की कृपा प्रदान की जाए।
सम्बंधित ख़बरें




