---Advertisement---

बिहार बोर्ड इंटर आर्ट्स में 92.6% अंकों के साथ टॉपर बने कैलाश व मधु, जानिए बीते साल का भी रिजल्‍ट

पटना। BSEB Bihar Board 12th. Result 2021 बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar Board) ने आज इंटरमीडिएट के साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स के रिजल्‍ट (Intermediate Science, Arts and Commerce) आज जारी कर दिए। इस साल इंटरमीडिएट की परीक्षा में करीब 13.50 लाख परीक्षार्थी थे, जिनमें से 78.04 फीसद ने सफलता हासिल की है। इसके पहले साल 2020 की आर्ट्स (Intermediate Arts) परीक्षा में कुल 5.11 लाख परीक्षार्थी उत्‍तीर्ण रहे थे, जो कुछ परीक्षार्थियों का 81.44 फीसद रहा था। इस साल पास फीसद गिरा है।

Muzaffarpur Wow Ads Insert Website

पिछली परीक्षा में 81.44 फीसद रहा था रिजल्‍ट

इस साल आर्ट्स के 77.97 फीसद परीक्षार्थी सफल रहे हैं। इसके पहले साल 2020 की इंटरमीडिएट आर्ट्स परीक्षा में पास फीसद 81.44 रहा था। इस तरह देखें तो पास फीसद गिरा है।

मधु व कैलाश बने आर्ट्स के टॉपर

इंटर आर्ट्स की परीक्षा में खगडि़या की मधु व जुमई के सिमुलतला आवासीय स्‍कूल के कैलाश कुमार संयुक्‍त रूप से टॉपर बने हैं। उन्‍हें ेुल 463 अंक (92.6 फीसद) अंक मिले हैं। बीते साल आर्ट्स में बेतिया के महंत रामरूप गोस्वामी कॉलेज (Mahanth Ram Roop Goswm College, Bettiah)  की साक्षी कुमारी (Shakshi Kumari) ने 474 अंकों (95 फीसद) के साथ राज्य में टॉप किया था।

 

Input: JNN

---Advertisement---

LATEST Post