मुंबई. साल 2020 अब तक कई गमगीन खबरें दे गया. कोरोना वायरस और अन्य कारणों के वजह से हो रही मौतों ने लोग परेशान हैं. सिनेमा जगत के कई लोकप्रिय सेलेब्स इस साल दुनिया को अलविदा कह गए. उनके निधन के गम को लोग अभी भूला भी नहीं पाए थे कि एक और गमगीन खबर सामने आई है. भजन गायिका अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal ) के बेटे आदित्य पौडवाल (Aditya Paudwal) का निधन हो गया है. उन्होंने 35 साल की छोटी सी उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया.
जानकारी के मुताबिक, पिछले काफी समय से आदित्य पौडवाल (Aditya Paudwal) किडनी की परेशानी जूझ रहे थे और अस्पताल में भर्ती थे. किडनी फेल होने की वजह से आदित्य का आज सुबह निधन हो गया. आदित्य के जाने से पौडवाल परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
आदित्य पौडवाल ने अपनी मां अनुराधा पौडवाल की तरह कई भजन भी गाए हैं. इस साल की शुरुआत में, एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा था कि वह भक्ति संगीत पर अधिक ध्यान केंद्रित करने की योजना बना रहे हैं. उनका नाम भारत के सबसे कम उम्र के संगीत निर्देशक के रूप में ‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में शामिल है.
सम्बंधित ख़बरें
Input:News18