BIHARBreaking NewsSTATE

BREAKING: लखीसराय के गांव में 12 बजे तक नहीं पड़ा एक भी वोट, मंत्री विजय सिन्हा पहुंचे तो दौड़ाकर भगाया

लखीसराय के बालगुदर में पब्लिक ने वोट का बहिष्कार कर दिया है। पब्लिक के गुस्से के आगे मंत्री व स्थानीय विधायक को भागना पड़ा। 12 बजने को है, बूथ नम्बर 115 और 115A को मिलाकर कुल 1414 वोटर्स हैं, लेकिन अब तक एक भी वोट नहीं पड़ा है। इस मामले पर पत्रकारों की टीम ने मंत्री विजय कुमार सिन्हा से बात करने की कोशिश की। मगर वो रुके नहीं, पब्लिक के आक्रोश के सामने वो भाग खड़े हुए। मजिस्ट्रेट भोला मंडल ने अब तक एक भी वोट नहीं डाले जाने की पुष्टि की है।

Sponsored

 

 

बच्चों का खेल ग्राउंड बंद होने से गुस्सा

Sponsored

इलाके में मध्य विद्यालय की जमीन को सरकार ने अपने अंदर में ले लिया है। इस जमीन पर इलाके के बच्चे खेला करते थे। लेकिन वो बन्द हो गया है। जमीन पर संग्रहालय बनाया जा रहा है, जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं, इसी वजह से यहां वोट का बहिष्कार किया गया है।

Sponsored

Comment here