---Advertisement---

BPSC Result: मिलिए बीपीएससी 66वीं परीक्षा के टॉपर्स से, जानिए उनके संघर्ष की कहानी

BPSC Result 2022: रिजल्ट बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर देखें। बीपीएससी 66वीं परीक्षा में बिहार के वैशाली जिले के सुधीर कुमार ने टॉप किया है।

बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (BPSC 66th Result) 2022 का फाइनल रिजल्ट में कुल 685 अभ्यर्थी सेलेक्ट हुए हैं।

रिजल्ट बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर देखें। बीपीएससी 66वीं परीक्षा में बिहार के वैशाली जिले के सुधीर कुमार ने टॉप किया है।

बीपीएससी 66वीं परीक्षा के टॉपर्स की लिस्ट

66th bpsc toppers list
66वीं बीपीएससी परीक्षा के टॉप 10 टॉपर्स

रैंक 1- सुधीर कुमार, वैशाली (Sudhir Kumar, Vaishali)

रैंक 2- अंकित कुमार, नालंदा (Ankit Kumar, Nalanda)

रैंक 3- ब्रजेश कुमार,अररिया (Brajesh Kumar, Araria)

रैंक 4- अंकित सिन्हा, औरंगाबाद (Ankit Sinha, Aurangabad)

रैंक 5- सिद्धान्त कुमार , पटना (Siddhant Kumar, Patna)

रैंक 6- मोनिका श्रीवास्तव , औरंगाबाद (Monika Srivastava, Aurangabad)

रैंक 7- विनय कुमार रंजन, पटना (Vinay Kumar Ranjan, Patna)

रैंक 8- सदानंद कुमार, पूर्वी चंपारण (Sadanand Kumar, East Champaran)

रैंक 9- आयुष कृष्णा, मुजफ्फरपुर (Ayush Krishna, Muzaffarpur)

रैंक 10- अमर्त्य कुमार आदर्श, अरवल (Amartya Kumar Adarsh, Arwal)

जानिए टॉपर्स के संघर्ष की कहानी

सुधीर कुमार रैंक 1

बिहार लोकसेवा आयोग की 66वीं संयुक्‍त प्रतियोगिता परीक्षा में वैशाली के सुधीर कुमार टॉपर हैं। ये मध्‍यमवर्गीय परिवार से हैं।

वैशाली जिले के महुआ निवासी सुधीर कुमार आइआइटी कानपुर से बीटेक (B.Tech From IIT Kanpur) की डिग्री लेने के बाद सिविल सेवा की तैयारी में जुटे थे।

66th BPSC topper Sudhir Kumar is from vaishali
BPSC की 66वीं संयुक्‍त प्रतियोगिता परीक्षा में वैशाली के सुधीर कुमार टॉपर

मध्‍यमवर्गीय परिवार से आने वाले सुधीर का कहना है कि सफलता हासिल करनी है तो कठिन मेहनत करना ही होगा। इसका कोई शार्टकट नहीं है।

सिद्धांत कुमार ने पाई 5वीं रैंक

सिद्धांत कुमार ने बीपीएससी में पांचवी रैंक पाई है। वे राजधानी के कंकड़बाग निवासी हैं। इनके पिता दुकानदार श्यामनंदन सिंह की हार्डवेयर की दुकान है।

भोपाल से एमबीए किया है। 2017 में कोच्ची विश्वविद्यालय से बीटेक इलेक्ट्रानिक्स एवं कम्युनिकेशन की पढ़ाई की। सफलता का श्रेय पिता श्याम नंदन सिंह, मां रंजू सिंह व शिक्षकों को दिया है।

सिद्धांत यूपीएससी की तैयारी में जुटे हैं। पहले भी यूपीएससी के साक्षात्कार तक पहुंच चुके हैं।

पहले प्रयास में ही मोनिका श्रीवास्तव को मिली सफलता, पाई छठी रैंक

औरंगाबाद की रहने वाली मोनिका श्रीवास्तव अपने पहले प्रयास में ही बीपीएससी क्रैक कर सहायक राज्य कर आयुक्त बनी हैं। वर्ष 2016 में आइआइटी गुवाहाटी से कम्प्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग (Computer Science from IIT Guwahati) के बाद चेन्नई में साफ्टवेयर इंजीनियर हैं।

Monika Srivastava got success in the first attempt itself, got sixth rank
पहले प्रयास में ही मोनिका श्रीवास्तव को मिली सफलता, पाई छठी रैंक

मोनिका ने जॉब के साथ-साथ हर दिन सेल्फ स्टडी की। छुट्टी के साथ-साथ शनिवार-रविवार को 10-12 घंटे पढ़ाई करती थी। वह आरंभ से ही बिहार आना चाहती थीं। उनका लक्ष्‍य यूपीएससी है।

विनय कुमार रंजन अब बनेंगे डीएसपी रैंक 7

विनय कुमार रंजन को बीपीएससी में पांचवीं रैंक मिली है। आइआइटी दिल्ली (IIT Delhi) से एमटेक करने वाले विनय रंजन फिलहाल राजधानी के कंकड़बाग में जेईई-नीट नामांकन के लिए बच्चों को तैयारी कराते हैं।

विनय मूल रूप से जमालपुर के नया गांव के रहने वाले हैं। पिता जीतन यादव बैंक से सेवानिवृत होकर अब सामाजिक कार्यों में है।

अमर्त्य कुमार ने पाई 10वीं रैंक

अमर्त्य कुमार आदर्श को 66वीं बीपीएससी परीक्षा में दसवीं रैंक पाई है। अरवल के कुर्था निवासी आदर्श को 63वीं संयुक्त परीक्षा में वित्त सेवा में पोस्टिंग मिली थी। वह फिलहाल वह पटना में ही पदस्थापित हैं।

इसके बाद से वह लगातार तैयारी में लगे थे। उन्‍होंने 2008 में भारतीय वायु सेना में योगदान दिया। इसके बाद नालंदा खुला विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की।

इसके बाद 2017 में बैकिंग में लेकिन इसी साल 2017 में ही बैंक की नौकरी छोड़ दी। फिर सिव‍िल सेवा की तैयारी के लिए दिल्‍ली गए। वर्ष 2019 में 63वीं बीपीएससी में चयन हुआ।

ऐसे चेक करें बीपीएससी 66वीं परीक्षा का फाइनल रिजल्ट

How to check final result of BPSC 66th exam
ऐसे चेक करें बीपीएससी 66वीं परीक्षा का फाइनल रिजल्ट

– सबसे पहले बीपीएससी की वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर जाएं।

– अब होम पेज पर Final Results: 66th Combined Competitive Examination का लिंक मिलेगा।

– इस पर क्लिक करने पर एक पीडीएफ फाइल ओपन होगी।

– इसमें अपना नाम और रोल नंबर सर्च कर लें।

---Advertisement---

LATEST Post