ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPoliticsSTATE

BPSC के नए अध्यक्ष बनाए गए पूर्व IAS अतुल प्रसाद, आर के महाजन की होगी विदाई, 67वीं परीक्षा पेपर लीक के कारण रहेंगे याद

अतुल प्रसाद बीपीएससी के नए अध्यक्ष बनाए (BPSC New Chairman Appointed) गए हैं। इसकी अधिसूचना बिहार सरकार की ओर से जारी कर दी गई है। पढ़िए पूरी खबर..

बिहार लोक सेवा आयोग के नए अध्यक्ष होंगे आईएएस अफसर रहे अतुल प्रसाद। बीपीएससी के अध्यक्ष आर के महाजन का कार्यकाल खत्म होने के बाद इन्हें यह जवाबदेही दी गई है।

Sponsored

सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि 5 अगस्त से अतुल प्रसाद बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष होंगे।

Sponsored
Nitish government has appointed Atul Prasad as the new chairman of BPSC
नीतीश सरकार ने अतुल प्रसाद को बीपीएससी का नया अध्यक्ष बनाया है

अतुल प्रसाद का सबसे चर्चित कार्यकाल समाज कल्याण विभाग में

अतुल प्रसाद 1987 बैच के आईएएस अधिकारी रहे हैं। रिटायर होने के बाद नीतीश सरकार ने उन्हें बीपीएससी का नया अध्यक्ष बनाया है।

Sponsored

सरकार के अपर सचिव रचना पाटिल ने जारी अधिसूचना में कहा है कि बिहार के राज्यपाल ने बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद के लिए अतुल प्रसाद की नियुक्ति को अपनी सहमति दी है।

Sponsored
Atul Prasad, IAS officer will be the new chairman of Bihar Public Service Commission
बिहार लोक सेवा आयोग के नए अध्यक्ष होंगे आईएएस अफसर रहे अतुल प्रसाद

अतुल प्रसाद कई विभागों में प्रधान सचिव रह चुके हैं। उनका सबसे चर्चित कार्यकाल समाज कल्याण विभाग में था। जब वे इस विभाग में प्रधान सचिव थे।

Sponsored

उस समय ही बहुचर्चित रिमांड होम कांड उजागर हुआ था और नीतीश सरकार की काफी किरकिरी हुई थी। उस समय अतुल प्रसाद ने कहा था कि उन्होंने ही मामले की जांच करवाई, जिससे यह मामला सामने आया था।

Sponsored

इसलिए याद रखे जाएंगे आर के महाजन

बिहार लोक सेवा आयोग में आर के महाजन का कार्यकाल इसलिए याद किया जाएगा कि 67 वी पीटी परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हुआ था। सभी सेंटरों पर परीक्षा रद्द की गई थी।

Sponsored

ऐसा बीपीएससी के इतिहास में पहली बार हुआ था। इसकी जांच अभी भी चल रही है। इसमें अब तक 17 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।

Sponsored
On March 25, the preparations for the BPSC 67th exam in Gaya were inspected by Chairman RK Mahajan by roaming around the college.
25 मार्च को गया में BPSC 67वीं एग्जाम की तैयारियों का कॉलेज में घूम-घूमकर चेयरमैन आरके महाजन ने किया था निरीक्षण

जांच के दायरे में अभी भी कई लोग हैं। कार्यकाल पूरा होने से एक दिन पहले उन्होंने बीपीएससी 66 वीं संयुक्त परीक्षा का परिणाम जारी करा दिया है।

Sponsored
bpsc classes

Comment here