ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPoliticsSTATE

Bihar Politics: मुकेश सहनी ने कुढ़नी के लिए घोषित किया उम्मीदवार, वीआइपी से नीलाभ को मिला टिकट

पटना। मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव के नतीजे आने के बाद अब कुढ़नी विधानसभा सीट पर चुनाव होने हैं। कुढ़नी विधानसभा की रिक्त हुई सीट से विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) ने नीलाभ कुमार को उम्मीदवार बना बनाया है। मंगलवार को वीआइपी सुप्रीमो ने खुद कैंडिडेट का ऐलान किया। उन्होंने ट्विटर पर नीलाभ का शुभकाना भी दी।

Sponsored

साधु शरण शाही के पौत्र हैं नीलाभ

नीलाभ कुमार साधु शरण शाही के पौत्र हैं। साधु शरण भी कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं। साधु शरण ने 1069, 1972 और 1977 में इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था। वीआइपी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीबीए व एमबीए तक कि शिक्षा ग्रहण करने वाले नीलाभ कुमार अपने दादा को आदर्श मानते हैं|

Sponsored

सहनी ने पार्टी प्रत्याशी को दी शुभकामनाएं

मंगलवार को नीलाभ कुमार के नाम का ऐलान वीआइपी प्रमुख व पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने खुद किया। सहनी ट्विटर पर लिखा कि कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के लिए वीआइपी द्वारा नीलाभ कुमार को उम्मीदवार घोषित किया गया। उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। बता दें कि कुछ दिन पहले ही सहनी ने कहा था कि भाजपा के एलान के बाद ही वे कुढ़नी से अपने उम्मीदवार की घोषणा करेंगे।

Sponsored

Comment here