Sponsored
Breaking News

बिहार पंचायत चुनाव में मुखिया और सरपंच समेत 6 पदों के उम्मीदवारों को मिलेंगे ये 99 चुनाव चिह्न

Sponsored

बिहार पंचायत चुनाव के लिए राज्य चुनाव आयोग की ओर से तैयारी अंतिम चरणों में है। इस बार पंचायत चुनाव में मुखिया और सरपंच सहित सभी छह पदों के लिए कुल 99 चुनाव चिह्न का निर्धारण किया है। इसमें से 12 चुनाव चिह्न सुरक्षित रखे गए हैं। इन चुनाव चिन्हों के नाम जानकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे।

Sponsored

दरअसल आयोग की ओर निर्धारित इन नामों में जानवर, फल और सब्जी समेत ग्रामीण इलाकों मे काम आने वाली कई चीजें शामिल हैं। आयोग ने मुखिया सहित ग्राम पंचायत सदस्य/ मुखिया, पंचायत समिति तथा जिला परिषद के सदस्य तथा ग्राम कचहरी के सरपंच एवं पंच के निर्वाचन के लिए जिन प्रतीक चिह्न का निर्धारण किया है।

Sponsored

उनमें मुखिया पद के लिए 36 चिह्न समेत सरपंच पद के लिए 21 चिह्न, जिला परिषद सदस्य के लिए 20 चिह्न, पंच के लिए 10 और वहीं विशेष परिस्थितियों के लिए 12 चुनाव चिह्न सुरक्षित रखे गए हैं।

Sponsored

Sponsored

मुखिया पद के लिए मोर, गाजर, बाल्टी और कलम समेत 36 चिह्न
बिहार में इस बार पंचायत चुनाव में मुखिया पद के प्रत्याशी मोर, गाजर, बाल्टी, कलम और कुंआ सहित 36 अन्य चिन्ह के सहारे चुनावी वैतरणी पार करते नजर आएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव- 2021 को लेकर मुखिया मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के लिए मोतियों की माला, ढोलक, कलम और दावात, टेंपू, पुल, बैगन, ब्रश, चिमनी, कैमरा, मोमबत्तियां, काठगाड़ी, ब्लैक बोर्ड, गाजर, बाल्टी, मोर, हंसिया, जग, केतली, कुंआ, सेब, डीजल पंप, टॉफी, छड़ी, मोबाइल, सीटी, चूड़ियां, टोकरी, जंजीर, टेलीविजन, ऊंट, किताब, तोता, वायुयान, उगता हुआ सूरज, खजूर का पेड़ व पपीता चुनाव चिह्न निर्धारित किया गया है।

Sponsored

सरपंच पद के प्रत्याशी के लिए 21 चिह्न तय
सरपंच पद के प्रत्याशियों के लिए 21 चुनाव चिह्न तय किए गए है। इनमें स्टोव, मोटरसाइकिल, नल, बल्ब, चौका-बेलन, जोड़ा बैल, स्टूल, बगुला, लड्डू, हल, टमटम, बांसुरी, टाइपराइटर, माचिस, छाता, थाली, खल-मूसल, पानी जहाज, ट्रक आदि शामिल हैं।

Sponsored

जिला परिषद सदस्य के लिए 20 चिह्न
जिला परिषद सदस्य पद के के लिए 20 चिह्न निर्धारित किए गए हैं। इनमें पतंग, लेडी पर्स, लेटर बॉक्स, ताला-चाबी, मक्का, प्रेशर कुकर, रेल का इंजन, आरी, अंगूर का गुच्छा, सिलाई की मशीन, स्लेट, मछली, वैन, मेज, टेबुल लैंप आदि शामिल हैं। पंचायत समिति सदस्य पद के चुनाव को लेकर नारियल, चारपाई, कप और प्लेट, कंघा, बरगद का पेड़, डोली, फ्रॉक, कुदाल, गैस सिलेंडर व जीप का चिह्न तय किया गया है।

Sponsored

ग्राम कचहरी के पंच पद के प्रत्याशियों के लिए 10 चुनाव चिह्न निर्धारित
ग्राम कचहरी के पंच पद के प्रत्याशियों के लिए 10 चुनाव चिह्न निर्धारित किए गए है। ये चुनाव चिह्न- गुड़िया, चापाकल, कुर्सी, टॉर्च, ट्रैक्टर, सीढ़ी, तराजू, डमरू, कबूतर और बल्ला हैं। इन्हीं चिह्न पर प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे।

Sponsored

विशेष परिस्थिति के लिए 12 चुनाव चिह्न सुरक्षित
आयोग के अनुसार 12 चुनाव चिह्न सुरक्षित रखे गए हैं। इनमें कोट, जोड़ा हिरण, अलमीरा, अंगूठी, शंख, ब्रीफकेस, मुर्गा, लिफाफा, हैंगर, तुरही, कछुआ व गुब्बारा शामिल हैं। आयोग के अनुसार सुरक्षित चुनाव चिह्न का प्रयोग विशेष परिस्थिति में यदि छह अथवा किसी एक या एक से अधिक पदों के चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की संख्या अधिक हो जाए तो इनका उपयोग किया जाएगा।

Sponsored

Sponsored

Sponsored

input: Hindustan

Sponsored
Sponsored
Editor

Leave a Comment
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored