---Advertisement---

शराबबंदी वाले बिहार में शराब पीते प्रभारी CI का वीडियो Viral, पूछने पर कहा- मैं तो पानी पी रहा था

सुपौल जिले के राघोपुर अंचल के राजस्व कर्मचारी सह प्रभारी सर्किल इंस्पेक्टर (CI) दशरथ मरैया का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुलेआम शराब पीते नजर आ रहे हैं। बिहार में पूर्ण शराबबंदी है, बावजूद इसके सरकारी कर्मी ही सरकार द्वारा बनाए गए नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि प्रभारी CI किसी के घर में बैठकर शराब पी रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि वे एक बेंच पर बैठे हुए हैं। बेंच पर शराब की एक बोतल रखी है जिसमें आधी से ज्यादा शराब खत्म हो चुकी है। बेंच पर एक गिलास रखा है। कागज में भूंजा भी रखा हुआ है। प्रभारी CI किसी से बात कर रहे हैं। हाथ में सिगरेट भी है। वे शराब पीते हुए सिगरेट के कश भी लगा रहे हैं।

 

वायरल वीडियो के बारे में जब दशरथ मरैया से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे तो पानी पी रहे थे, शराब के बारे में याद नहीं। हालांकि सुपौल के प्रभारी DM मुकेश कुमार सिन्हा ने वायरल वीडियो पर संज्ञान ले लिया है। उन्होंने राघोपुर अंचल कार्यालय के प्रभारी CI पर कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि शराब सेवन मामले में जांच कराई जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने पर उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

पहले भी एक सरकारी कर्मचारी पर हुई थी कार्रवाई

शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने पर इससे पूर्व भी राघोपुर में एक सरकारी स्टाफ पर कार्रवाई हो चुकी है। पूर्ण शराबबंदी के बावजूद भारी मात्रा में शराब की बिक्री के मामले में एक थानाध्यक्ष को निलंबित किया गया था। तत्कालीन थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार की संलिप्तता को देखते हुए तत्कालीन SP मृत्युंजय चौधरी ने उन्हें 25 फरवरी को निलंबित कर दिया था। उसके बाद टीम गठित कर थाना क्षेत्र में वृहद पैमाने पर शराब कारोबारी को पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया था। कई स्थानों से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई थी, कई शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी भी हुई थी।