Sponsored
Breaking News

लॉकडाउन के बाद बिहार के स्कूलों में शुरू हुई छठी से आठवीं तक की पढ़ाई, सिर्फ 50 फ़ीसदी विद्यार्थी आ सकेंगे स्कूल

Sponsored

बिहार में छठी से आठवीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल सोमवार से खुल जायेंगे। कक्षावार सिर्फ 50 फीसदी विद्यार्थी ही स्कूल बुलाए जाएंगे। गृह मंत्रालय द्वारा निर्धारित एसओपी का पालन स्कूलों को करना है। शिक्षकों की उपस्थिति सौ फीसदी रहेगी। स्कूलों को परिसर में साफ-सफाई, डिजिटल थर्मामीटर, सेनेटाइजर, साबुन आदि की व्यवस्था करनी है। छात्रों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए टास्क टीम का गठन करने को कहा गया है।

Sponsored

 

कक्षा में छात्रों को बैठाने में छह फीट की दूरी रखनी रहेगी। स्कूल परिसर में बच्चों का प्रवेश एवं निकासी अलग-अलग गेट से होगी। प्रदेशभर के सभी सरकारी मध्य विद्यालय के छात्र और छात्राओं को सोमवार को दो-दो मास्क का वितरण जीविका के जरिए किया जाएगा।इसकी सूचना पहले ही सभी प्राचार्यों को ई-मेल और वाट्सएप से दे दी गयी है।

Sponsored

Sponsored

 

ज्ञात हो कि कोरोना के कारण 14 मार्च 2020 से ही कक्षाएं बंद हैं। इससे पहले चार जनवरी को नौंवी से 12वीं तक की कक्षाएं शुरू की गयी थीं। इसके लगभग एक महीने बाद अब आठ फरवरी से छठी से आठवीं तक की कक्षाएं संचालित होंगी।

Sponsored
Sponsored
Swaraj Shrivastava

Leave a Comment
Share
Published by
Swaraj Shrivastava
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored