Sponsored
Breaking News

बिहार में कोरोना वेव ने डराया, 3 दिनों में संक्रमितों मरीजों की संख्या बढ़कर 258

Sponsored

बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है। पिछले तीन दिनों में राज्य में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े में तीन गुना की बढ़ोतरी हुई है। गत 22 मार्च को 90 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई थी। अगले दिन 23 मार्च को 111, फिर 24 मार्च को 170 और तीसरे दिन 25 मार्च को 258 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी।

Sponsored

कोरोना संक्रमितों की जांच को लेकर गुरुवार को सभी प्रमुख स्टेशनों, बस स्टैंड और हाट-बाजारों में अभियान चलाया गया। कोरोना के लक्षण वाले व्यक्तियों की रैंडम कोरोना जांच (एंटीजेन टेस्ट) की गई और गंभीर लक्षण वाले मरीजों की आरटीपीसीआर जांच कराई गई। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में 52,784 सैंपलों की जांच की गई। पटना में सर्वाधिक 54 नये संक्रमित मिले और अन्य संक्रमितों की पहचान 38 में से 33 जिलों में की गयी।

Sponsored

924 सक्रिय मरीज, दो की हुई मौत
राज्य में कोरोना के 258 नये संक्रमित मरीजों की पहचान के बाद कोरोना के वर्तमान में 924 सक्रिय मरीज हो गए हैं। राज्य में संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर 99.06 फीसदी है। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 58 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गए। वहीं, दो कोरोना संक्रमितों की मौत इलाज के दौरान हो गयी।

Sponsored

Sponsored

2 करोड़ 33 लाख 75 हजार 172 सैंपलों की हो चुकी है जांच 
राज्य में कोरोना काल के दौरान अब तक 2 करोड़ 33 लाख 75  हजार 172 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। 2 लाख 64 हजार 198 संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है और इनमें 2 लाख 61 हजार 706 संक्रमित स्वस्थ भी हो चुके हैं। वहीं, 1567 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

Sponsored

सात जिलों में मिले 10 से अधिक मरीज
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार छह जिलों पटना, अररिया, बेगूसराय, भागलपुर, जहानाबाद, रोहतास व समस्तीपुर में कोरोना के दस से अधिक संक्रमितों की पहचान गुरुवार को हुई। पटना में 54, अररिया में 50, बेगूसराय में 23, भागलपुर में 13, जहानाबाद में 13, रोहतास में 15 व समस्तीपुर में 14 नये संक्रमित मिले। वहीं, 33 जिलों में शेष अन्य जिलों में दस से कम नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई।

Sponsored

तिथि     नये कोरोना संक्रमित मिले
01 मार्च   22
05  मार्च   38
10 मार्च   44
15 मार्च   26
20 मार्च    88
25 मार्च   258

Sponsored

ट्रेनों के खुलने वाले स्थल पर ही कोरोना जांच हो
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को नियंत्रित करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को पत्र लिखकर ट्रेनों के खुलने वाले स्थल पर ही कोरोना जांच की मांग की है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि भारत सरकार को पत्र लिखकर कोरोना नियंत्रण को प्रभावी बनाने के लिए ट्रेनों के खुलने वाले स्थल पर ही जांच का अनुरोध किया गया है। कहा कि होली को लेकर बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों से यात्री बिहार लौट रहे हैं। इनमें संक्रमण को रोकने में काफी सहायता मिलेगी।

Sponsored

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि दुनिया के कई देशों एवं देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बिहार में भी यह बढ़ रहा है। बढ़ते मामलों को देखते हुए जहां तक संभव हो लोग घरों में रहें। सबको सचेत और जागरूक रहना है। त्योहारों को देखते हुए पूरी सतर्कता बरतें।

Sponsored

Sponsored

Input: hindustan

Sponsored
Sponsored
Editor

Leave a Comment
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored