AccidentBankBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPATNAPoliticsSTATEUncategorized

Bihar Board इंटरमीडिएट के डमी Admit Card में त्रुटियों की भरमार, 25 अक्टूबर तक ही होना है सुधार

बिहार बोर्ड की तरफ से जारी इंटर के डमी एडमिट कार्ड में त्रुटियों की भरमार है। किसी के नाम की स्पेलिंग गलत है तो किसी का विषय बदल गया है। ऐसे छात्र रोज सुधार के लिए स्कूल दौड़ रहे हैं। डमी एडमिट कार्ड में सुधार 25 अक्टूबर तक किया जाना है।

Sponsored

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से इंटर परीक्षा की डमी एडमिट कार्ड जारी की गई है। स्कूलों को मिले इस एडमिट कार्ड में लगातार गलतियां मिल रही हैं। स्कूलों का कहना है कि एडमिट कार्ड में गलती होने से छात्र परेशान हो रहे हैं। हालांकि इसे ठीक कर बिहार बोर्ड भेजा जायेगा। जिला स्कूल के एक छात्र ने बताया कि उसका विषय ही बदल दिया गया है। साइकोलॉजी विषय की जगह उसके डमी एडमिट कार्ड पर पोल साइंस लिख दिया गया है। एक अन्य छात्र ने बताया कि उसके नाम में एक अक्षर की गलती है। स्कूल के प्राचार्य रूपक कुमार ने बताया कि सभी गलत एडमिट कार्ड को सुधार के बाद बोर्ड भेजा जाएगा। बीबी कॉलेजियट के छात्र ने बताया कि उसके पिता के नाम में गलती कर दी गयी है। स्कूल के प्राचार्य सुनील कुमार ने बताया कि छात्रों ने एडमिट कार्ड में नाम में गड़बड़ी की शिकायत की है, उसे सुधारा जा रहा है।

Sponsored

 

 

 

input – hindustan

Sponsored

Comment here