पश्चिम बंगाल में चुनावी माहौल के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी के चुनाव प्रचार पर 24 घंटे का बैन कर दिया है. यह बैन सोमवार रात 8 बजे से ही लागू हो जाएगा. जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग ने यह कार्रवाई, ममता बनर्जी के एक हिन्दू-मुस्लिम बयान पर की है.
Election Commission of India imposes a ban of 24 hours on West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee from campaigning in any manner from 8 pm of April 12 till 8 pm of April 13 pic.twitter.com/FFNL2KvVxv
— ANI (@ANI) April 12, 2021
जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी को उनकी एक रैली के दौरान मुसलमानों पर दिए गए एक बयान पर उन्हें नोटिस भेजा है. जिसके बाद ममता पर सोमवार रात 8 बजे से चुनाव प्रचार पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं. ऐसे में ममता पूरे चौबीस घंटे के लिए चुनाव प्रचार नहीं कर सकेंगी. चुनाव आयोग की इस कार्रवाई पर सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी पर चुनाव आयोग की कार्रवाई को लोकतंत्र का काला दिन बताया है.
April 12.
BLACK DAY in our democracy.
— Derek O'Brien | ডেরেক ও'ব্রায়েন (@derekobrienmp) April 12, 2021
सम्बंधित ख़बरें
नए साल पर मुजफ्फरपुरवासियों के लिए खुशखबरी, सिकंदरपुर झील में बोटिंग के साथ आएंगी ये नई सुविधाएं…कोहरे की चादर में लिपटा मुजफ्फरपुर, बढ़ती ठंड और खराब हवा ने बढ़ाई मुश्किलें, जानिए दिन और रात का तापमान…बिहार का विकास: मुजफ्फरपुर सहित 10 जिलों में हवाई अड्डों का होगा विकास, जल्द ही मिलेंगी उड़ान सुविधाएं!बिहार में स्मार्ट मीटर के 5 चौंकाने वाले फायदे! जानिए बिजली बचाने का नया तरीका24 साल की बेटी ने 50 साल के पिता से की शादी? वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया तहलका!
इससे पहले ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग (EC) और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था. EC पर निशाना साधते हुए ममता ने कहा था कि MCC का नाम मोदी कोड ऑफ कंडक्ट रख लें. सीएम ममता ने रविवार को ट्वीट करते हुए कहा कि चुनाव आयोग को MCC का नाम बदलकर मोदी कोड ऑफ कंडक्ट रख लेना चाहिए.
उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी अपनी पूरी ताकत लगा ले, लेकिन इस दुनिया में मुझे अपने लोगों का दर्द साझा करने से नहीं रोक सकती. ममता ने कहा कि मुझे कूच बिहार में 3 दिनों के लिए अपने भाइयों और बहनों से मिलने से रोक सकते हैं, लेकिन मैं चौथे दिन वहां पहुंचूंगी. दरअसल, कूच बिहार में हिंसा के बाद चुनाव आयोग ने वहां किसी भी नेता के जाने पर रोक लगा दी है.
Input: IT Netwrok