बिहार के मोकामा से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक बाहुबली अनंत (Amant Singh) सिंह सोमवार को पटना सिविल कोर्ट (Patna Civil Court) में बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें घर से एके-47 (AK-47) व हैंड ग्रेनेड (Hand Grenade) की बरामदगी के मुकदमे के सिलसिले में पेशी के लिए कोर्ट लाया गया था। अचानक तबीयत खराब होने के कारण उन्हें तुरंत पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान Patna AIIMS) भेजा गया। अब उनके मुकदमे की सुनवाई 23 मार्च को होगी।
कुछ समय से बीमार चल रहे हैं अनंत सिंह
विदित हो कि बीते कुछ समय से अनंत सिंह बीमार चल रहे हैं। इन दिनों उन्हें भोजन नहीं पच रहा है। उन्हें स्पाइन, चेस्ट व लिवर से संबंधित बीमारियां हैं तथा उच्च रक्तचाप भी समस्या है।
कोर्ट में पेशी के दौरान बेहोश होकर गिरे
मिली जानकारी के अनुसार अनंत सिंह को सोमवार को पटना के बेऊर जेल से पेशी के लिए पटना सिविल कोर्ट लाया जा रहा था। इसी दौरान वे गाड़ी में भी बेहोश होकर गिर पड़े। इसके बाद उन्हें एंबुलेंस से कोर्ट ले जाया गया। उन्हें स्ट्रेचर पर लादकर ले जाया गया। उनके साथ मेडिकल टीम भी थी।
मामले की अगली सुनवाई 23 मार्च को
पटना के एडिशनल जिला व सत्र न्यायाधीश (ADJ) की अदालत में, जहां अनंत सिंह के मामले की सुनवाई हो रही थी, मेडिकल रिपोर्ट दी गई। इसके बाद न्यायाधीश ने अनंत सिंह को स्वस्थ होने के बाद बयान के लिए लाने का आदेश देते हुए सुनवाई की अगली तारीख 23 मार्च मुकरर्र कर दी।
सम्बंधित ख़बरें





घर से बरामद हुए थे एके-47 व ग्रनेड
विदित हो कि अनंत सिंह के बाढ़ के लदमा स्थित पैतृक घर पर हुई पुलिस छापेमारी के क्रम में एक एके-47 राइफल व दो हैंड ग्रेनेड तथा 26 कारतूस बरामद किए गए थे। बरामद की गई एके 47 राइफल प्लास्टिक व कार्बन से पैक कर रखी गई थी, ताकि एक जगह से दूसरी जगह ले जाते वक्त वाहन जांच में वह मेटल डिटेक्टर की पकड़ में नहीं आए। छापेमारी वाले घर में अनंत सिंह का केयरटेकर रहता था।
Input: Jagran