असम में बाढ़ के कारण अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि राज्य भर में 22 लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं. इस सबके बीच राज्य के एक बाढ़ग्रस्त कैंसर अस्पताल की एक दयनीय तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में एक कैंसर अस्पताल के कर्मचारियों को बीच सड़क पर मरीजों को कीमोथेरेपी देते हुए देखा जा सकता है.
We require urgent support! We are extremely short on resources.
Requirements:
Fuel for Transportation and Electricity
Food
Clothing
Drinking Water #assamfloods #floods #silcharflood2022 #emergency #assamneedshelp #donation #assamfloods2022 #assam #rains pic.twitter.com/tHeztQI07F— Cachar Cancer Hospital & Research Centre (@CCHRC_Silchar) June 24, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राज्य में बराक घाटी में स्थित 150-बेड वाला कछार कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र कई दिनों से पानी में डूबा हुआ है. हालात इतने भयावह हैं कि अस्पताल प्रशासन ने अपने मरीजों और कर्मचारियों के लिए लाइफ-जैकेट और हवा वाली रबर नौका की मांग की है. ताकि मरीजों का इलाज जारी रखा जा सके. प्रशासन के मुताबिक ‘कीमोथैरेपी’ जैसी प्रक्रियाएं सड़कों पर की जा सकती हैं.
The Cachar Cancer Hospital in Silchar is in need of help because of the ravages of the Assam floods. Many parts of the hospital are under water, but they are still maintaining cancer services through whatever means are available. Please share this appeal to support them. pic.twitter.com/Kgzc2Hmjnh
— Prathamesh Pai (@drprathameshpai) June 26, 2022
सम्बंधित ख़बरें
अस्पताल प्रशासकों ने रॉयटर्स से कहा, “अगर किसी को इमरजेंसी सर्जरी की आवश्यकता होती है तो हम उनका ऑपरेशन कर रहे हैं, लेकिन हमने एनेस्थीसिया के लिए आवश्यक नाइट्रस गैस की कमी के कारण सर्जरी की कुल संख्या को कम कर दिया है. डॉक्टरों ने पिछले सप्ताह में लगभग चार ऑपरेशन किए थे जबकि बाढ़ की स्थिति खराब होने से पहले 20 ऑपरेशन किए गए थे.
कछार के उपायुक्त कीर्ति जल्ली के अनुसार, UNICEF, OXFAM और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सिलचर और उसके आसपास के जिलों में जरूरतमंद लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए नाव पर जल उपचार उपकरण का संचालन शुरू कर दिया है. जबकि, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF), राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF), और अन्य एजेंसियां बचाव और राहत कार्यों में लगी हुई हैं.
Columns of Spear Engineers @Spearcorps continued flood rescue operations in Silchar, Assam on 27 Jun. Team carried out evacuations & distribution of relief materials to patients of Cachar Cancer Centre. Rescued 1040 so far & distributed relief material@adgpi@easterncomd pic.twitter.com/tLQvZS1wcb
— SpearCorps.IndianArmy (@Spearcorps) June 27, 2022
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रॉयटर्स को बताया कि असम की ताकतवर ब्रह्मपुत्र नदी के पास स्थित कई अन्य क्षेत्रों में बाढ़ का पानी कम होना शुरू हो गया है. जल्द ही स्थिति पर काबू पा लिया जाएगा.