---Advertisement---

अभी अभी; ‘सेवा मदद करने अब कोई नहीं आएगा, पप्पू यादव ने पूरे बिहार में गिरफ्तारी देने को तैयार रहने कहा’

पटनाः मंगलवार को हाउस अरेस्ट होने के बाद पप्पू यादव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी तो दी ही इसके साथ ही एक ऐसा पोस्ट उन्होंने किया जिसमें उनकी भावुकता झलकी. उन्होंने लिखा “कोरोनाकाल में जिंदगियां बचाने के लिए अपनी जान हथेली पर रख जूझ रहे हैं. अगर ऐसे करना अपराध है, तो हां मैं अपराधी हूं.”


Muzaffarpur Wow Ads Insert Website

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से कहा कि दे दो फांसी, या, भेज दो जेल. झुकूंगा नहीं, रुकूंगा नहीं. लोगों को बचाऊंगा. बेईमानों को बेनकाब करता रहूंगा! वहीं. दूसरी ओर गिरफ्तारी के तुरंत बाद ही रिलीज पप्पू यादव ट्विटर पर एक नंबर पर ट्रेंड करने लगा. लोग अपनी प्रतिक्रिया देने लगे.


वहीं पप्पू यादव ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा
“बिहार की जनता से मेरा आग्रह है कि अगर आप बिहार को बचाना चाहते हैं। बिहार में गौतम बुद्ध और महावीर के परोपकार की परंपरा को बचाना चाहते हैं। गरीबों और जरूरमंद लोगों की आवाज बुलंद रखना चाहते हैं। लोकतंत्र को बरकरार रखना चाहते हैं। तो प्रदेश भर में सरकार के इस रवैये के खिलाफ गिरफ्तारी को तैयार रहिए। आज मौका है, नहीं तो बाद में पछतावे के कुछ नहीं मिलेगा और सेवा व मदद को कोई नहीं आएगा।”


गांधी मैदान थाना के बाहर लगी भीड़
मंगलवार सुबह हुई गिरफ्तारी के बाद पटना के गांधी मैदान थाना के बाहर उनके कार्यकर्ताओं की भीड़ लग गई. डीएसपी, थाना प्रभारी और पप्पू यादव के समर्थकों के बीच जमकर बहस हुई. पार्टी से जुड़े लोगों के पूछे जाने पर कि गिरफ्तार क्यों किया गया है इसपर पुलिस ने पल्ला झाड़ लिया और कहने लगे नहीं बताएंगे, जहां जाना है जाओ.


इस दौरान पुलिस की ओर से मीडिया को और अन्य लोगों को दो गज की दूरी रखने के लिए कहा जाने लगा. इसके बाद जब खुद मीडिया बोली कि दो गज पुलिस की ओर से भी बनाया जाए तब जाकर पुलिस शांत हो गई. इसके बाद पुलिस ने कुछ सवालों का जवाब दिया. पुलिस ने कहा कि पप्पू यादव की गिरफ्तारी लॉकडाउन उल्लंघन और प्रोटोकॉल तोड़ने को लेकर किया गया है. इसकी जानकारी पप्पू यादव को दे दी गई है. जो भी विधि सम्मत कार्रवाई होनी चाहिए वह होगी.

Ads

Ads

Input: ABP

---Advertisement---

LATEST Post